Entertainment

Adipurush:तिरुपति में होगा आदिपुरुष का भव्य प्री-रिलीज इवेंट, बाइक से यात्रा कर पहुंचे म्यूजिक डायरेक्टर अतुल – Music Director Atul Has Travelled On Bike From Mumbai To Tirupati For Attending Adipurush Pre Release Event

बहु प्रतीक्षित फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज डेट अब करीब आ चुकी है। फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले मेकर्स जबर्दस्त तरीके से इसके प्रमोशन में जुटे हैं। इस कड़ी में एक और भव्य इवेंट होने जा रहा है, जो तिरुपति बालाजी में होगा। तिरुपति में ‘आदिपुरुष’ का प्री-रिलीज इवेंट आयोजित होने जा रहा है। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर अतुल इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए मुंबई से तिरुपति तक बाइक से आए हैं।  



फिल्म ‘सैराट’ से पूरे देश में छा जाने वाली संगीतकार जोड़ी अजय-अतुल इन दिनों फिल्म ‘आदिपुरुष’ की वजह से चर्चा में है। यह जोड़ी प्रभास और कृति सेनन अभिनीत इस फिल्म के संगीत की वजह से सुर्खियां बटोर रही है। म्यूजिक डायरेक्टर अतुल ने तो फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट में हिस्सा लेने के लिए अनोखा कदम ही उठा डाला और बाइक पर सवार होकर वह मुंबई से तिरुपति पधारे हैं।

Sara Ali Khan: भाई और मां के साथ ‘जरा हटके जरा बचके’ देखने पहुंचीं सारा, साझा की तस्वीर


तिरुपति पहुंचने के बाद अतुल का जोरदार स्वागत हुआ है। बता दें कि वह फिल्म की टीम और अपने भाई अजय के साथ इस इवेंट में शिरकत करेंगे। प्री-रिलीज इवेंट की बात करें तो इसका आयोजन छह जून को होगा। बता दें कि ‘आदिपुरुष’ की कहानी रामायण से प्रेरित है। इसमें प्रभास भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे। वहीं, कृति सेनन माता सीता का रोल अदा करेंगी।


फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट का आयोजन छह जून 2023 को शाम पांच बजे से होगा। यहां ‘आदिपुरुष’ का दूसरा ट्रेलर लॉन्च किए जाने की तैयारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक तिरुपति पहुंचने के बाद अतुल अपने भाई अजय के साथ ‘आदिपुरुष’ के प्री रिलीज इवेंट में भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के चरणों में लाइव परफॉर्म करते हुए जय श्री राम गीत समर्पित करेंगे।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button