Top News

दर्दनाक हादसा:मंड्या में कार और बालू लदी लॉरी में टक्कर, चार युवकों की मौत – 4 Youths Killed In Car-lorry Collision In Karnataka

4 youths killed in car-lorry collision in Karnataka

सांकेतिक फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कर्नाटक के मंड्या जिले में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक कार और लॉरी में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है। पुलिस ने बताया है कि ये हादसा रविवार सुबह हुआ। 

पुलिस ने कहा कि कार में सवार चार युवक हसन की ओर जा रहे थे। जब कार जिले के नागमंगला तालुक के थिरुमालापुरा गांव में थी तभी कार बालू लदी लॉरी के पिछले हिस्से से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों में से दो तुमकुरु के रहने वाले थे, जबकि दो अन्य रामनगर और शिवमोग्गा के थे। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button