Shahid Kapoor:आखिर क्यों मां नीलिमा से बीच में ही बात करना बंद कर देते हैं शाहिद? अभिनेता ने बताई यह बड़ी वजह – Bloody Daddy Fame Shahid Kapoor Reveals He Stopped Talking Neliima Azeem Says She Tells So Many Nice Things
शाहिद कपूर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। अभिनेता की इस बड़ी बजट की फिल्म की घोषणा पिछले हफ्ते काफी धूमधाम से की गई थी। फिल्म के ट्रेलर ने फैंस के बीच काफी उत्साह बढ़ा दिया है। अब हाल ही में, शाहिद ने अपनी मां नीलिमा अजीम और भाई ईशान खट्टर के साथ अपने रिश्तों के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जब उनकी मां, उनके बारे में कुछ अच्छा बोलती हैं तो वह उनसे बात करना ही बंद कर देते हैं।
शाहिद ने मां को लेकर किए कई खुलासे
शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर और माता नीलिमा अजीम उनके पैदा होने के तीन साल बाद ही अलग हो गए थे। दोनों के तलाक के बाद अभिनेता अपनी मां के साथ रहने लगे थे। आगे चलकर नीलिमा ने राजेश खट्टर से शादी कर ली। राजेश खट्टर से नीलिमा ने ईशान खट्टर को जन्म दिया था। इन सब के बावजूद शाहिद और राजेश खट्टर की बॉन्डिंग जग जाहिर है। दोनों एक बहुत ही खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं।
शाहिद ने बताया कि मां ही हैं सब कुछ
शाहिद कपूर ने अपने हालिया इंटरव्यू में अपनी मां के बारे में कुछ खुलासे करते हुए कहा, ‘आप जानते हैं कि वह एक सिंगल पेरेंट हैं। मैं और ईशान उनके द्वारा पैदा हुए और बड़े हुए हैं और माता-पिता हमारे लिए जो करते हैं, हम उसका एहसान कभी नहीं चुका सकते। वह हमेशा से ही पॉजिटिव और प्यार करने वाली रही हैं।’
Scoop: ‘इस वेब सीरीज ने सच से पर्दा उठाया है’, हंसल मेहता की स्कूप पर पत्रकार जिग्ना वोरा की दो टूक
इस फिल्म में आएंगे नजर
शाहिद ने आगे कहा, ‘वह मेरे और ईशान के लिए एक मार्गदर्शक रही हैं। कई बार मुझे उनसे कहना पड़ता है कि, मां मैं आपसे कुछ दिनों तक बात नहीं करने वाला क्योंकि आप बहुत सारी अच्छी चीजें बोल रही हैं और अब मैं सोचने लगा हूं कि मैं बहुत अच्छा हूं। आप जानती हैं कि मुझे थोड़ी आलोचना की भी जरूरत है।’ शाहिद कपूर अगली बार एक्शन फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ में दिखाई देंगे। यह अगले हफ्ते जियो सिनेमा पर मुफ्त में रिलीज हो रही है। उन्हें आखिरी बार ‘प्राइम वीडियो’ की सीरीज ‘फर्जी’ में देखा गया था।