Top News

World Environment Day:पौधारोपण के लिए लोगों को जागरूक करने खोला बीज बैंक, 5000 बीज मुफ्त बांटने की कहानी – Seed Bank Opened To Make People Aware For Plantation Distributed 5000 Seeds For Free In Latur Maharashtra

Seed bank opened to make people aware for plantation distributed 5000 seeds for free in latur maharashtra

प्रकृति की खूबसूरती।
– फोटो : Social Media

विस्तार

पेड़ों की महत्ता को समझाने के लिए महाराष्ट्र के एक युवक ने अपने घर में ही बीजों का बैंक खोला है। लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करने के युवक ने बैंक खोला है। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने शिव शंकर चौपले (36) के इस पहल की सराहना करते हुए बताया कि युवक लातूर जिले के रेनापुर तहसील का रहने वाला है। अधिकारी का कहना है कि चौपले मुफ्त में लोगों को बीज उपलब्ध कराते हैं। कई छात्र और नागरिक उनसे प्रेरित होकर पेड़ लगा रहे हैं। 

निजी गैस एजेंसी में काम करते हैं चौपाले

चौपले का दावा है कि उन्होंने तीन साल पहले इस पहल की शुरुआत की थी। उस दिन से लेकर आज तक उन्होंने करीब पांच हजार लोगों और एनजीओ को बीज बांटे हैं। उन्होंने अपने घर को बीज बैंक के रूप में शुरू किया है। उनके पास अलग-अलग प्रकार के 150 तरह के बीज हैं। एक निजी गैस एजेंसी में काम करने वाले चौपले का कहना है कि वह लोगों को मुफ्त में पौधारोपण के लिए बीज देते हैं, जो स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए लाभदायक है। चौपले का कहना है कि बीज बैंक बनाने का उद्देश्य है कि वह पौधा रोपण बढ़ा सकें और समाज में पर्यावरण को लेकर जागरूकता ला सकें।

बचपन से प्रकृति से हुआ लगाव

चौपले का कहना है कि वह सिर्फ 12वीं तक ही पढ़े हैं। बचपन से ही उन्हें प्रकृति से प्यार हो गया था। वह पिछले छह-सात सालों से अपने और पेड़ों के बीच एक रिश्ते को अनुभव करते हैं। इसके साथ ही वह लोगों को प्लास्टिक बॉटल के दोबारा इस्तेमाल करने को लेकर भी जागरूक करते हैं। वह फिकी हुई प्लास्टिक बॉटल को इकट्ठा करते हैं और उनमें बीज भरकर रख लेते हैं। उनका कहना है कि आज की घड़ी में पौधारोपण काफी आवश्यक है। इस तरह के मुहिमों को चलाने की भी अधिक आवश्यकता है। पेड़ों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मैंने बीज बैंक का निर्माण किया है। अब लोग भी इस मुहिम में उनका साथ दे रहे हैं और भविष्य को बचाने के लिए उनका साथ दे रहे हैं। 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button