Entertainment
Shekhar Kapur:’इस फिल्म ने मुझे रुला दिया’, केनेडी को लेकर शेखर कपूर ने अनुराग कश्यप की तारीफ में पढ़े कसीदे – Shekhar Kapur Praises Anurag Kashyap Film Kennedy Says This Is A Masterpiece It Made Me Cry
Shekhar Kapur
– फोटो : twitter
विस्तार
फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने ‘मासूम’, ‘मिस्टर इंडिया’ और ‘बैंडिट क्वीन’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। अब वह एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं। हाल ही में, अनुराग कश्यप की फिल्म ‘केनेडी’ का टीजर और पोस्टर रिलीज हुआ था। हर तरफ फिल्म की तारीफ की जा रही हैं। अब इसी क्रम में शेखर कपूर ने भी अनुराग कश्यप की तारीफों के पुल बांधे हैं और ‘केनेडी’ को ब्लॉकबस्टर बताया है।