Tamil Nadu:परमाणु संयंत्र में विरोध प्रदर्शन के पीछे विदेशी फंडिंग का हाथ बताकर घिरे राज्यपाल रवि, मिला नोटिस – Tamil Nadu Governor Ravi Get Legal Notice Over His Comment For Kudankulam Nuclear Power Plant Protest Movement
RN Ravi
– फोटो : Social Media
विस्तार
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि को प्रदर्शनकारियों के अपमान करने के लिए एक कानूनी नोटिस दिया गया है। यह नोटिस कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र विरोध आंदोलन के समंवयक एसपी उदयकुमार द्वारा उन्हें दिया गया है।
इस नोटिस में कहा गया है- “प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए विरोध को विदेश से हो रहा फंडिंग बताकर राजयपाल ने इस प्रदर्शन में भाग लेने वाले पुरुषों और महिलाओं का अपमान किया है। उनके इस दावे का कोई भी आधार नहीं है कि विरोध को विदेशों द्वारा फंडिंग किया गया है।”
क्या था पूरा मामला
राज्यपाल आरएन रवि ने पांच अप्रैल को थूथुकुडी और कुडनकुलम परमाणु पावर प्लांट में स्टरलाइट संयंत्र के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन को विदेशी फंडिंग कहा था। सिविल सेवा के उम्मीदवारों से राजभवन में बात करते हुए उन्होंने कहा था विदेशी फंडिंग वाले ऐसे विरोध प्रगति में बाधा डालते हैं।