Entertainment

Nawazuddin Siddiqui:मिस्ट्रीमैन के साथ नजर आईं नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी, वीडियो देख यूजर्स ने लगाई क्लास – Mystery Man Seen With Nawazuddin Siddiqui Wife Alia People Raised Questions After Watching The Video

पिछले काफी दिनों से नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के बीच विवाद चल रहा है। उनका मामला कोर्ट में है और जल्द ही दोनों का तलाक होने वाला है। आलिया ने नवाजुद्दीन पर कई तरह के आरोप लगाए। मीडिया में दोनों के बीच के विवाद को लेकर खूब खबरें चली। आलिया ने तो एक्टर पर बच्चों के साथ जयादती, मारपीट, रेप और खर्चा न देने समेत कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। नवाजुद्दीन ने आरोपों को खारिज करते हुए पत्नी पर 100 करोड़ का मानहानि का केस कर दिया था। दोनों का विवाद ज्यादा पुराना नहीं है। यह मामला चल ही रहा है। इस बीच आलिया एक मिस्ट्री मैन के साथ नजर आई हैं। जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।



आलिया ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो पोस्ट किया है। यह कई फोटोज का कोलाज है। पहली फोटो में वह एक शख्स के साथ हैं और सेल्फी ले रही हैं। एक अन्य फोटो में दोनों कैफे में बैठे हुए हैं और एक दूसरे की तरफ देख रहे हैं। इसके अलावा आलिया की सिंगल फोटोज भी हैं। उन्होंने कोई कैप्शन नहीं लिखा है।


वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने कहना शुरू कर दिया कि उन्होंने इतनी जल्दी मूव ऑन कर लिया। वहीं कइयों ने लिखा कि उनका पूरा ड्रामा इस वजह से थे। अब उन्हें यह बात समझ आई है। कुछ यूजर्स ने दिलवाला इमोजी बनाकर शेयर किया तो कुछ ने कहा, ‘आखिर माझरा क्या है।’ एक यूजर ने आलिया को गिरगिट भी कहा। एक फैन ने लिखा, ‘इतनी जल्दी मूव ऑन कैसे कर लिया। फिर आप नवाज को गलत बताती हैं।’

यह भी पढ़ें: ‘पोस्टकार्ड्स’ के जरिए रजनीश दुग्गल करने जा रहे इंटरनेशनल डेब्यू, रोल पर किया बड़ा खुलासा


वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा, ‘वाह रे वाह कल तक अपने पति को बदनाम किया और अब पता चला इसके पीछे दूसरा लवर है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘सारी नौटंकी इसलिए थी।’ एक ने कहा, ‘अच्छा इसलिए सब कुछ चल रहा क्या?



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button