साउथ सिनेमा की गूंज अब पूरी दुनिया में उड़ रही है। फिल्म ‘आरआरआर’ की सफलता के बाद अब हर कोई साउथ सिनेमा का ही गुणगान गा रहा है। साउथ के अभिनेता ही नहीं, बल्कि अभिनेत्रियां भी अपने जलवे दिखाने में पीछे नहीं रहती हैं। साउथ की अभिनेत्रियां खूबसूरती ही नहीं बल्कि अभिनय में भी बॉलीवुड की हीरोइनों को कड़ी टक्कर देती हैं। आज के इस लेख में हम आपको साउथ अभिनेत्री प्रियामणि के बारे में बताने जा रहे हैं, जो फिल्मों से ज्यादा कंट्रोवर्सीज का शिकार हुई हैं।
Nawazuddin Siddiqui : नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ सेट पर होती थी बदसलूकी? एक्टर का चौंकाने वाला खुलासा
आज प्रियामणि अपना जन्मदिन मना रही हैं। अभिनेत्री का जन्म चार जून 1984 को बैंगलोर में हुआ था। प्रियामणि साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही हैं। अभिनेत्री के करियर की बात करें तो प्रियामणि ने महज 18 साल की उम्र में ही साल 2003 में आई तेलुगु फिल्म ‘एवारे अटागाडू’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। प्रिया ने अब तक 61 फिल्मों में काम किया है।
Anurag Kashyap: अनुराग कश्यप को मायानगरी में पूरे हुए तीन दशक, निर्देशक ने कहा- हर चीज के लिए शुक्रगुजार हूं
यह बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि साउथ अभिनेत्री प्रियामणि बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की कजिन हैं। हालांकि, दोनों कभी भी टच में नहीं रही हैं, जिस वजह से दोनों की मुलाकात भी नहीं हुई है। बता दें कि प्रियामणि को बेहतरीन अभिनय के लिए 2006 में बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।
प्रियामणि फिल्मों के अलावा कंट्रोवर्सी का भी हिस्सा रह चुकी हैं। अभिनेत्री के साथ एक ऐसा ही विवाद उस समय हुआ था, जब सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के दौरान खबरें आई थी कि अदाकारा ने एक सेलिब्रिटी क्रिकेटर को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि उस क्रिकेटर ने प्रियामणि के गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी। उस वक्त इस खबर ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थी।
प्रियामणि बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी के साथ वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ में भी नजर आई थी। इतना ही नहीं, अदाकारा जल्दी ही अजय देवगन के साथ फिल्म मैदान में भी नजर आने वाली है। प्रियामणि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस से कनेक्ट रहती हैं। आज प्रियामणि के जन्मदिन पर अभिनेत्री को हमारी तरफ से शुभकामनाएं।