Maharashtra:नांदेड़ में अंबेडकर जयंती मनाने पर दलित युवक की हत्या, सात गिरफ्तार – Maharashtra News Update Dalit Man Killed For Celebrating Ambedkar Birth Anniversary In Maharashtra Nanded
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : social media
विस्तार
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में डॉक्टर बीआर अंबेडकर की जयंती मनाने पर 24 वर्षीय दलित युवक की कथित तौर पर हत्या करने के मामले सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
नांदेड़ पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि घटना दो दिन पहले बोंदर हवेली गांव में हुई थी। मृतक की पहचान अक्षय भालेराव के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि भालेराव गुरुवार शाम को गुजर रहे थे। आरोपी उच्च जाति से ताल्लुकात रखते हैं और एक शादी का जश्न मना रहे थे। कुछ लोगों के हाथों में तलवारें थी।
अधिकारी ने कहा कि भालेराव और उनके भाई आकाश को देखकर उनमें से एक ने कहा, इन लोगों को गांव में भीम जयंती (अंबेडकर की जयंती जो 14 अप्रैल को पड़ती है) मनाने के लिए दंडित करना चाहिए। अधिकारी ने कहा कि इसपर दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई। इसी बीच अक्षय भालेराव पर हमला कर दिया गया। मारपीट के दौरान उनकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई। साथ ही उनके भाई को पीटा गया।