Entertainment

Sara Ali Khan :कपिल शर्मा ने सारा से पूछा शुभमन गिल को लेकर सवाल, एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब – Kapil Sharma Asked Sara Ali Khan About Shubman Gill Actress Went On His Show Zara Hatke Zara Bachke Promotion

kapil sharma asked Sara Ali Khan about shubman gill actress went on his show ZARA HATKE ZARA BACHKE promotion

सारा अली खान,शुभमन गिल
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी बेबाक मानी जाती है। सारा कभी भी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ छुपाती नहीं है। हालांकि अब ऐसा लगता है कि उन्होंने समय के साथ निजी जिंदगी पर चुप्पी साधना जरूरी समझ लिया है। हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची सारा से उनके रिलेशनशिप को लेकर सवाल किया गया।

कपिल के शो में दिखे सारा-विक्की 

इस समय क्रिकेटर शुभमान गिल और सारा अली खान के लिंकअप की खबरें तेजी से चल रही हैं। पिछले दिनों दोनों साथ में दिखे थे जिसके बाद इंटरनेट पर इन्हें नेक्स्ट हॉट कपल के तौर पर देखा जा रहा है। दरअसल पिछले हफ्ते हुए आईपीएल फाइनल को देखने के लिए सारा अली खान और विक्की कौशल पहुंचे थे।  अपने शो में कपिल ने इसे लेकर ही उनसे इशारों में सवाल पूछ लिया लेकिन सारा ने सीधा जवाब देने की बजाय बड़े ही स्मार्ट तरीके इसे पास कर दिया।

क्या है विक्की कौशल का टॉप सीक्रेट?

दरअसल, सारा और विक्की अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके का प्रमोशन करने द कपिल शर्मा शो पर आये थे। शो के दौरान कपिल ने विकी से पूछा कि वो और कटरीना शादी से पहले कहां मिला करते थे, जिसकी खबर किसी को नहीं हो पाती थी। इस पर विक्की हंस पड़े और कहते हैं कि यह बात एक टॉप सीक्रेट है।

यह भी पढ़ें-  Shark Tank India 3: जल्द शुरू होगा शार्क टैंक इंडिया का सीजन तीन, मजेदार प्रोमो रिलीज

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button