Manipur Violence:पिछले 24 घंटों से मणिपुर में शांति, लूटे गए हथियारों और गोला-बारूद को वापस कर रहे लोग – Security Adviser To State Government Said No Incident Of Violence In Last 24 Hours In Manipur
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मणिपुर में लगातार हो जातीय हिंसा के बीच एक राहतभरी खबर आई है। राज्य सरकार के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने कहा कि मणिपुर में पिछले 24 घंटे में हिंसा की कोई घटना नहीं हुई साथ ही बताया कि राज्य में शनिवार को पूरी तरह से शांति रही।
राज्य सरकार के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने यह भी कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अपील के बाद शुक्रवार को 140 से अधिक हथियारों और गोला-बारूद के अलावा 35 और हथियार और गोला-बारूद सौंपे गए हैं। मणिपुर में कुल 88 बम भी बरामद किए गए।
सीआरपीएफ के पूर्व महानिदेशक सिंह ने कहा कि मणिपुर में स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण है। शुक्रवार शाम से हिंसा की कोई घटना नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सेना मणिपुर की घाटियों और पहाड़ियों के बीच बफर जोन में गश्त कर रही है और उन क्षेत्रों में शांति बनी हुई है।