Top News

मनरेगा:मजदूरों के मई महीने के वेतन का Abps से हुआ 88 फीसदी भुगतान, ग्रामीण विकास मंत्रालय ने दी जानकारी – 88 Pc Wage Payment Under Mnregs Done Through Abps In May Govt

88 pc wage payment under MNREGS done through ABPS in May Govt

ABPS, MNREGA
– फोटो : Social Media

विस्तार

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना (मनरेगा) के तहत लगभग 88 फीसदी मजदूरी भुगतान मई में आधार आधारित भुगतान प्रणाली (एबीपीएस) के जरिए किया गया था। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

मंत्रालय ने एक बयान में यह भी कहा कि कुल 14.28 करोड़ सक्रिय लाभार्थियों में से 13.75 करोड़ को आधार को जोड़ा गया है। इसमें कहा गया है कि इन वर्गीकृत आधारों के मुकाबले 12.17 करोड़ को प्रमाणित किया जा चुका है और 77.81 फीसदी अब पहले से ही एबीपीएस के लिए पात्र हैं।

मंत्रालय ने कहा कि मई में वेतन का लगभग 88 फीसदी भुगतान एबीपीएस के माध्यम से किया गया था। मनरेगा के तहत एबीपीएस 2017 से उपयोग में है। मंत्रालय ने कहा, हर वयस्क आबादी के लिए आधार संख्या की लगभग सार्वभौमिक उपलब्धता के बाद अब भारत सरकार ने (रोजगार) योजना के तहत लाभार्थियों के लिए एबीपीएस का विस्तार करने का फैसला किया है। भुगतान केवल एबीपीएस से जुड़े खाते में एबीपीएस के माध्यम से होगा, जिसका अर्थ है कि यह भुगतान हस्तांतरण का एक सुरक्षित और तेज तरीका है।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button