Odisha Train Accident Live:बालासोर में रेल हादसे वाली जगह जाएंगे पीएम मोदी, मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 288 हुआ – Odisha Balasore Train Accident Live News Updates Reason Of Train Accident Coromandel Bengluru Howrah Express
11:13 AM, 03-Jun-2023
पीएम मोदी ओडिशा जाएंगे
ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ओडिशा जाएंगे। बताया गया है कि पीएम हादसे वाली जगह पर जाएंगे, साथ ही वह कटक में अस्पताल में भर्ती पीड़ितों से भी मुलाकात करेंगे।
10:13 AM, 03-Jun-2023
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि और शिव शंकर, अनबिल महेश घटनास्थल का दौरा करने के लिए रवाना हुए। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में भी स्वास्थ्य सेवाओं को तैयार रखा गया है ताकि हादसे में प्रभावित लोगों का इलाज किया जा सके। पीएम मोदी ने भी बालासोर रेल हादसे पर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।
10:06 AM, 03-Jun-2023
तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन ने चेन्नई स्थित स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर पर जाकर ओडिशा ट्रेन हादसे की समीक्षा की।
#WATCH | Tamil Nadu CM MK Stalin arrives at the State Emergency Operation Centre in Chennai where state govt officials are monitoring the #BalasoreTrainAccident situation. pic.twitter.com/OiTT4WMRdl
— ANI (@ANI) June 3, 2023
08:47 AM, 03-Jun-2023
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक घटनास्थल पर मौजूद
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी घटनास्थल पहुंच चुके हैं। वहीं हादसे के बाद हावड़ा जाने वाली 42 ट्रेनें रद्द हो गई हैं। वहीं कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं।
08:28 AM, 03-Jun-2023
घटनास्थल का मुआयना कर रहे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव। रेल मंत्री ने राहत और बचाव कार्यों की भी समीक्षा की।
#WATCH | Railways Minister Ashwini Vaishnaw thanks NDRF officials who are actively engaged in the search and rescue operation in #Balasore#OdishaTrainTragedy pic.twitter.com/AcQvmexrr8
— ANI (@ANI) June 3, 2023
08:27 AM, 03-Jun-2023
तमिलनाडु में डीएमके के संस्थापक और राज्य के पूर्व सीएम एम करुणानिधि की आज 100वीं जयंती है। इसे लेकर डीएमके ने कई कार्यक्रमों का आयोजन करने की योजना बनाई थी लेकिन रेल हादसे की वजह से शनिवार को इन कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है।
08:21 AM, 03-Jun-2023
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे के चलते एक दिन के शोक का एलान किया है। इस दौरान कोई भी सेलिब्रेशन नहीं होगा। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी भाजपा के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।
08:12 AM, 03-Jun-2023
रेलमंत्री ने कहा कि फिलहाल हमारा फोकस राहत और बचाव कार्यों पर है। क्लीयरेंस के बाद जल्द ही मरम्मत का काम शुरू होगा। कबाड़ बन चुकी कई ट्रेन बोगियों में अभी भी कुछ शव फंसे हुए हैं, जिन्हें निकाला जा रहा है।
08:06 AM, 03-Jun-2023
रेल मंत्री ने हादसे को लेकर कही ये बात
घटनास्थल पहुंचे रेल मंत्री ने कहा कि यह एक दर्दनाक हादसा है। रेलवे, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और राज्य सरकार बचाव कार्यों में जुटी हैं। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। मुआवजे का कल एलान कर दिया गया था। हादसे की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई है। साथ ही रेलवे सेफ्टी कमिश्नर भी घटनास्थल का दौरा करेंगे और इस बात की जांच करेंगे की हादसे की वजह क्या रही।
#WATCH | It’s a big tragic accident. Railway, NDRF, SDRF, and State govt are conducting the rescue operation. Best possible healthcare facilities will be provided. Compensation was announced yesterday. A high-level committee has been formed to inquire about it: Railways Minister… pic.twitter.com/gtSTn4v1nX
— ANI (@ANI) June 3, 2023
08:00 AM, 03-Jun-2023
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी घटनास्थल पहुंचने वाले हैं
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी अपना कोलकाता दौरा बीच में छोड़कर रेल हादसे वाली जगह पहुंचने वाले हैं। माना जा रहा है कि कुछ ही देर में वह घटनास्थल पहुंच जाएंगे।
07:55 AM, 03-Jun-2023
एनडीआरएफ की छह टीमें तैनात
रेल हादसे वाली जगह राहत और बचाव कार्यों में जुटी एनडीआरएफ के वरिष्ठ कमांडेंट जैकब किसपोट्टा ने बताया कि हमारी छह टीमें बीती रात से घटनास्थल पर काम कर रही हैं। साथ ही डॉग स्कवॉड और मेडिकल टीमें भी बचाव कार्यों में जुटी हैं।
#WATCH | “Our 6 teams are working here since last night. Our dog squad, and medical team are also engaged in the rescue operation,” says Jacob Kispotta, Senior Commandant, NDRF#BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/Sjuep3ZLeq
— ANI (@ANI) June 3, 2023
07:52 AM, 03-Jun-2023
घटनास्थल पर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव। रेलमंत्री ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
#WATCH | Railways Minister Ashwini Vaishnaw reaches accident spot in #Balasore where three trains collided yesterday claiming the lives of 233 people and injuring around 900#OdishaTrainTragedy pic.twitter.com/sevsPnEd1r
— ANI (@ANI) June 3, 2023
07:48 AM, 03-Jun-2023
Odisha Train Accident Live: बालासोर में रेल हादसे वाली जगह जाएंगे पीएम मोदी, मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 288 हुआ
ऐसे हुआ रेल हादसा
खबर के अनुसार, बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार शाम पटरी से उतर गई थी। जिसके चलते उसकी कुछ बोगियां बराबर वाली पटरी पर गिरीं। इसी बीच बराबर वाली पटरी पर शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस आ गई और वह पटरी पर गिरी बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की बोगियों से टकरा गई। चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस टक्कर लगने के बाद पटरी से उतरी तो उसकी कुछ बोगियां एक माल गाड़ी से टकरा गईं।