एक कलाकार से बेहतर कला की कीमत को भला कौन समझ सकता है? हाल ही में अभिनेता गुलशन देवैया बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में पहुंचे तो उन्हें वहां सम्मानित करने के साथ साथ उनके हिट किरदारों के कैरिकेचर का एक सेट भी भेंट किया गया। इन तस्वीरों में कलाकार की कलाकारी देखकर गुलशन भावुक हो गए और बोले बिना कलाकार की कला के सही आर्थिक सम्मान के वह इस तोहफे को स्वीकार करेंगे। गुलशन देवैया की इस दिलदारी पर वहां मौजूद लोगों ने दिल खोलकर तालियां बजाईं।
कैरिकेचर कलाकार प्रसाद भट गुलशन देवैया के बहुत बड़े प्रशंशक हैं। उन्होंने गुलशन देवैया की फिल्मों और सीरीज ‘कमांडो 3’, ‘दहाड़’, ‘गोलियां की रासलीला रामलीला’, ‘मर्द को दर्द नहीं होता’, ‘घोस्ट स्टोरीज’, ‘दुरंगा’, ‘बधाई दो’, ‘हंटर’, ‘डेथ इन द गंज’ और ‘दैट गर्ल इन येलो बूट्स’ के किरदारों के कैरीकेचर बनाए हैं। प्रसाद भट बेंगलुरु में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे और गुलशन देवैया को उनके किरदारों की ये तस्वीरें भेंट की तो अभिनेता ने उन तस्वीरों को लेने से मना कर दिया।
अभिनेता गुलशन देवैया उन तस्वीरों को देखकर बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने कैरिकेचर कलाकार प्रसाद भट की खूब प्रशंसा भी की। लेकिन जैसे ही प्रसाद भट ने उन तस्वीरों को गुलशन देवैया को भेंट करनी चाहा तो अभिनेता ने उन तस्वीरों को मुफ्त में लेने से मना कर दिया। उन्होंने प्रसाद भट के सामने शर्त रखी कि अगर उन तस्वीरों की वह कीमत लेंगे तभी उसने तस्वीर लेंगे। प्रसाद भट पहले तो उन तस्वीरों की कीमत लेने के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन गुलशन देवैया के विशेष आग्रह करने पर उनसे पैसे लिए।
Mani Ratnam: मणिरत्नम की इन 10 फिल्मों में छुपा उनकी महानता का राज, हर एक फिल्म सिनेमा का एक एक सबक
अभिनेता गुलशन देवैया का मानना है कि एक कलाकार को उसकी कला की कीमत मिलना चाहिए। वह कहते हैं, ‘प्रसाद भट ने मेरे सम्मान में जो मेरी तस्वीरें बनाई है इसके लिए उनका मैं बहुत आभारी हूं और खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं । लेकिन अगर मुझे सच में कुछ पसंद है तो मैं उसकी कीमत चुकाने को तैयार हूं। यह उनकी आजीविका भी है और मशीन लर्निंग और एआई के इस युग में, कम से कम मैं कलाकारों को उनकी दरों का भुगतान करने की पेशकश करके उनका समर्थन कर सकता हूं।
अभिनेता गुलशन देवैया के वर्कफ्रंट की बात करे तो उनकी हाल ही में सयामी खेर के साथ फिल्म ‘8 AM मेट्रो’ और सोनाक्षी सिन्हा के साथ वेब सीरीज ‘दहाड़’ रिलीज हुई है। इन दोनों में गुलशन देवैया के काम को लोगों ने पसंद किया है। जल्द ही गुलशन देवैया अभिनेत्री जान्हवी कपूर के साथ एक फिल्म की शूटिंग करते नजर आएंगे। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में मलयालम फिल्मों के कलाकार रोशन मैथ्यू भी एक खास किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन सुधांशु सरिया कर रहे हैं।
Old Age Fathers: दादा-नाना बनने के बाद भी पिता बने ये हॉलीवुड स्टार्स, एक तो 83 की उम्र करेंगे बच्चे का स्वागत