Entertainment

Writers Strike:हॉलीवुड में गहरा रहा नई फिल्मों और सीरीज पर संकट, हड़ताल के चलते जेनिफर लोपेज की सीरीज बंद – Writers Strike Crisis On New Films And Series Deepens In Hollywood Jennifer Lopez Series Closed Due To Strike

राइटर गिल्ड ऑफ अमेरिका के सदस्यों द्वारा हड़ताल पर गए एक महीने हो गए हैं। अभी तक कुछ खास निष्कर्ष निकलता नजर नहीं आ रहा है, जिसकी वजह से लगातार शोज की शूटिंग बंद होती जा रही है। अब तक लेखकों के हड़ताल की वजह से ‘डेयर डेविल बॉर्न अगेन’, ‘एबट एलिमेंट्री’, ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’, ‘सैटरडे नाइट लाइव’ जैसे कई शो की शूटिंग बंद हो चुकी है।



राइटर गिल्ड ऑफ अमेरिका के सदस्यों द्वारा हड़ताल की वजह से पहले कुछ शोज की शूटिंग प्रभावित नहीं हुई थी, क्योंकि उनके पास शो की शूटिंग करने की परमिशन इसलिए थी क्योंकि उनके पास 2 मई 2023 से पहले की लिखी हुई स्क्रिप्ट थी। लेकिन अब सभी शो की शूटिंग बंद हो गई जिसमे से एक जेनिफर लोपेज की सीरीज ‘अनस्टॉपेबल’ भी शामिल है।

Gulshan Devaiah: कलाकार ही कलाकार की कद्र जानता है, गुलशन देवैया ने दिखाया इस कलाकार के लिए बड़ा दिल


राइटर गिल्ड ऑफ अमेरिका के सदस्यों और एसोसिएशन ऑफ मोशन पिक्चर एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर के सदस्यों के बीच इस मुद्दे पर कई बार बैठक हुई लेकिन अभी तक कोई ठोस नतीजा निकलता नजर नहीं आ रहा है। इस बीच वॉर्नर ब्रदर्स टेलीविजन, यूनिवर्सल स्टूडियो ग्रुप, डिज्नी टेलीविजन स्टूडियो ने अपने लेखकों को मेल के जरिए संदेश भेजा था कि अगर वह स्टूडियो के साथ सहयोग नहीं करेंगे तो उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा। इसका भी असर लेखकों पर नहीं पड़ा और अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।


हॉलीवुड के लेखकों की मांग है कि उन्हें फिल्मों और टीवी के साथ- साथ ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम हो रहे शोज के लिए बेहतर पैसा दिया जाना चाहिए। उनका आरोप है कि ओटीटी प्लेटफार्म के चलते जिस तरह से उनका काम और दबाव बड़ा है, उसके मुताबिक उन्हें पैसे नहीं दिए जा रहे हैं। लेखकों की मांग है कि स्ट्रीमिंग में जो मुनाफा हो रहा है, उसमे उनको भी शेयर दिया जाना चाहिए।

Mani Ratnam: मणिरत्नम की इन 10 फिल्मों में छुपा उनकी महानता का राज, हर एक फिल्म सिनेमा का एक एक सबक


हॉलीवुड के लेखकों ने 2 मई 2023 से प्रभावी रूप से हड़ताल की घोषणा करके हड़ताल पर चले गए। हड़ताल के चार सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई समाधान होता अभी तक नहीं दिख रहा है जिसकी वजह से लॉस एंजेलिस में चलने वाले सभी शो की शूटिंग बंद हो चुकी है। यह पहला मौका नहीं है जब राइटर गिल्ड ऑफ अमेरिका के सदस्य हड़ताल पर गए हैं। उन्होंने साल 2007 में भी हड़ताल की थी और तब हड़ताल करीब तीन महीने तक चला था। उस दौरान लॉस एंजिल्स की मनोरंजन अर्थव्यवस्था को करीब दो बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button