Entertainment

Madhu Mantena Wedding:जून में इस तारीख को इरा संग शादी रचाएंगे मधु मंटेना, ये बी-टाउन सेलेब्स होंगे शामिल – Madhu Mantena Ira Trivedi Wedding Masaba Gupta Ex-husband Madhu Mantena To Marry Yoga Instructor On June 11

Madhu Mantena Ira Trivedi Wedding Masaba Gupta ex-husband Madhu Mantena to marry yoga instructor on June 11

मधु मंटेना, इरा त्रिवेदी
– फोटो : social media

विस्तार

मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता के पूर्व पति और फिल्म निर्माता मधु मंटेना जून 2023 में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट की मानें तो मंटेना लेखिका-योगा ट्रेलर इरा त्रिवेदी से शादी करने वाले हैं। मसाबा गुप्ता की दूसरी शादी के बाद मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी की डेटिंग की खबरें पिछले काफी दिनों से चल रही हैं। इतना ही नहीं यह भी दावा किया जा रहा था कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे। लेकिन हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि मधु मंटेना और इरा, कब, कहां और कैसे शादी करेंगे। चलिए आपको बताते हैं…

इस दिन होगी शादी

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म निर्माता मधु मंटेना और लेखक-योगा ट्रेनर इरा त्रिवेदी इसी महीने शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। मीडिया संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने मधु और इरा के फोटोग्राफर वैभव सिंघवी से बात की है, जिन्होंने दोनों की शादी पर मुहर लगाते हुए तारीख का खुलासा भी किया है। उन्होंने बताया कि मेहंदी का फंक्शन 10 जून को कपल के बांद्रा स्थित आवास पर होना है और शादी 11 जून को एक पांच सितारा होटल में होगी।

Adipurush: प्रभास की फिल्म ने पहले ही कमा डाले 432 करोड़? रिलीज के इतने दिनों के भीतर कर लेगी पूरे बजट की कमाई

ये सितारे होंगे शामिल

बॉलीवुड इंडस्ट्री को ‘मसान’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘सुपर 30’, ‘गजनी’ और ‘क्वीन’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले निर्माता मधु मंटेना की शादी में सिनेमा जगत की कई बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं। मधु मंटेना और इरा की शादी में आमिर खान, ऋतिक रोशन और अल्लू अर्जुन जैसी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।  

मसाबा से हुई थी मधु की पहली शादी

आपको बता दें, मधु मंटेना की पहली शादी अनुभवी अभिनेत्री नीना गुप्ता और क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी, मसाबा के साथ हुई थी। दोनों ने 2 जून, 2015 को मुंबई में कोर्ट मैरिज की थी। हालांकि, दोनों शादी के चार साल के अंदर ही अलग हो गए थे और 2019 में उनका तलाक हो गया था।

Old Age Fathers: दादा-नाना बनने के बाद भी पिता बने ये हॉलीवुड स्टार्स, एक तो 83 की उम्र करेंगे बच्चे का स्वागत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button