Mumbai:जापानी राजदूत ने मुंबई लोकल ट्रेन में किया सफर, बाजार में देखी 100 रुपये की शर्ट, देखें तस्वीरें – Japanese Ambassador Travels In Mumbai Local, Finds Shirt For Rs 100 In Market. See Pics
भारत में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी।
– फोटो : Twitter@HiroSuzukiAmbJP
विस्तार
भारत में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी (Hiroshi Suzuki) ने गुरुवार को मुंबई शहर का दौरा किया। इस दौरान वह यहां लोकल ट्रेन में सवारी करने से लेकर खरीदारी करते समय अच्छे से मोलभाव करने तक एक स्थानीय मुंबईकर के रूप में नजर आए।
जापानी राजदूत हिरोशी सुजुकी ने कभी बुलेट ट्रेन परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए श्रमिकों द्वारा की गई कड़ी मेहनत की सराहना की थी। उन्हें गुरुवार को मुंबई लोकल ट्रेन में यात्रा करते हुए देखा गया। सुजुकी मुंबई में थे और एक ठेठ मुंबईकर की तरह नजर आ रहे थे। उन्होंने मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर किया और ट्रेन के गेट पर खड़े होकर फोटो भी खिंचवाई।