Entertainment

Adipurush:प्रभास की फिल्म ने पहले ही कमा डाले 432 करोड़? रिलीज के इतने दिनों के भीतर कर लेगी पूरे बजट की कमाई – Adipurush Prabhas Kriti Sanon Starrer Om Raut Directed Film Reportedly Recovers 432 Crore Before Its Release

Adipurush Prabhas Kriti Sanon starrer Om Raut Directed film reportedly recovers 432 crore before its release

आदिपुरुष
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

विस्तार

ओम राउत निर्देशित और प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान अभिनीत ‘आदिपुरुष’ उसी दिन से चर्चा में है, जब से इसकी घोषणा की गई है। और अब जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे इसको लेकर सुर्खियां बढ़ती ही जा रही है। जहां पिछले साल इसके टीजर के रिलीज होने के बाद फिल्म को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, वहीं अब ‘आदिपुरुष’ के गाने चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस बीच अब एक नई रिपोर्ट सामने आई हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि फिल्म ने नॉन-थिएट्रिकल रेवेन्यू सोर्सेस के माध्यम से पहले ही अपने बजट का एक बड़ा हिस्सा कमा लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button