Top News

Manipur Violence:मणिपुर में सेना ने शुरू किया एसओओ शिविरों की औचक निरीक्षण, शांति की अपील भी की – Army Begins Surprise Checks Of Soo Camps In Manipur

Army begins surprise checks of SOO camps in Manipur

मणिपुर हिंसा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भारतीय सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरूी कर दी है। समझौते में निर्धारित हथियारों और कैडरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए एसओओ शिविरों का औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है। सेना सूत्रों के मुताबिक मणिपुर में स्थायी शांति सुनिश्चित करने के लिए, सुरक्षा बलों ने पूरे मणिपुर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से फोकस बिंदुओं के रूप में एसओओ/एमओयू प्रावधानों के डी-शस्त्रीकरण और प्रवर्तन की पहचान की है। 

हथियारों की जल्द बरामदगी के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए खुफिया सूत्रों को सक्रिय कर दिया गया है और इसके लिए टुकड़ियां तैयार कर लिया गया है। इसके लिए विस्तृत योजना तैयार की गई है। समझौते में निर्धारित हथियारों और कैडरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए एसओओ शिविरों का औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है। 

उल्लेखनीय है कि गृहमंत्री अमित शाह ने चार दिवसीय दौरे में एसओओ का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की बात कही थी। उसके बाद से सेना से इस पर विस्तृत योजना बनाकर कर औचक निरीक्षण करना शुरू कर दिया है।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button