Sports

French Open:दुनिया की तीसरे नंबर की पेगुला को मर्टेंस ने किया बाहर, सबालेंका पहली बार चौथे दौर में पहुंचीं – French Open World Number Three Jessica Pegula Out By Mertens Sabalenka Reaches Fourth Round For The First Time

French Open World Number three Jessica Pegula out by Mertens Sabalenka reaches fourth round for the first time

जेसिका पेगुला
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

दुनिया की तीसरी नंबर की महिला टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की जेसिका पेगुला का पहला ग्रैंडस्लैम जीतने का सपना बेल्जियम की एलिसे मर्टेंस ने फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में 6-1, 6-3 की उलटफेर भरी जीत के साथ तोड़ दिया। वहीं, दुनिया की दूसरे नंबर की महिला टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने शुक्रवार को चौथे दौर में प्रवेश कर लिया। तीसरे दौर के मुकाबले में उन्होंने रूस की कामिला राखिमोवा को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से पराजित किया। 

पुरुष वर्ग में पिछली बार के उपविजेता कैस्पर रूड ने इटली के क्वालिफायर गियूलियो जेपिरी को 6-3, 6-2, 4-6, 7-5 से पराजित किया। रूड की टक्कर अब चीन के झांग झिझेन से होगी जिन्होंने अर्जेंटीना के क्वालिफायर थियागो अगस्टिन को 7-6, 6-3, 6-4 से हराया। वह 1937 के बाद रोलां गैरो के तीसरे दौर में पहुंचने वाले चीन के पहले खिलाड़ी बन गए। जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव भी तीसरे दौर में पहुंच गए।

पेगुला के पास नहीं था मर्टेंस का जवाब

महिला वर्ग में 29 साल की पेगुला के पास मर्टेंस के विविधता भरे खेल का जवाब नहीं था। युगल में दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मर्टेंस ने बेहतरीन फोरहैंड, ड्रॉप शॉट, दमदार ग्राउंडस्ट्रोक लगाए। दुनिया में 28वीं रैंकिंग पर मौजूद बेल्जियम की खिलाड़ी ने पहले सेट में दो ब्रेक प्वाइंट के साथ 5-0 की बढ़त बना ली और 26 मिनट में पहला सेट जीत लिया था। दूसरे सेट में पेगुला ने ब्रेक प्वाइंट लिया लेकिन अगले ही गेम में मर्टेंस ने बराबरी कर ली। पेगुला के बैकहैंड नेट पर उलझ रहे थे। मर्टेंस ने 5-3 की बढ़त बना ली और मैच अपने कब्जे में कर लिया। अब उनकी टक्कर 2021 की उपविजेता अनासतासिया पेवलियूचेनकोवा से होगा, जिन्होंने चोट से वापसी करने के बाद 24वीं वरीयता की अनासतासिया पोतापोवा को 4-6, 6-3, 6-0 से हराया।

अन्य मुकाबले में फिलिप्स चैटरियर कोर्ट पर सबालेंका ने खुली धूप के बीच अपनी मजबूत सर्विस के दम पर शुरुआती सेट में ब्रेक प्वाइंट के साथ 3-0 की बढ़त बना ली। अब उनकी टक्कर अमेरिका की स्लोने स्टीफंस और यूलिया पुतिनत्सेवा के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगी। पिछले महीने दुनिया की नंबर एक इगा स्वियातेक को मैडिड ओपन में हराने वालीं सबालेंका ने अभी तक टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया है। इससे पहले वह कभी रोलांगैरो में तीसरे दौर से आगे नहीं बढ़ी थीं। पिछली तीन बार से वह यहां तीसरे दौर में बाहर होती रही हैं। उनका मैच पर पूरी तरह नियंत्रण दिखाई दिया, बस एक बार ब्रेक प्वाइंट की नौबत आई थी लेकिन उन्होंने दूसरी सर्विस में ऐस लगाते हुए उसे बचा लिया।

रादूकानू ने कोच सेबेस्टियन से नाता तोड़ा

ब्रिटेन की एमा रादूकानू अब अपने कोच सेबेस्टियन साच के साथ ट्रेनिंग नहीं करेंगी। दो साल पहले यूएस ओपन चैंपियन बनीं रादूकानू ने कहा कि मैंने सेबेस्टियन की कोचिंग के दौरान काफी कुछ सीखा और खेल का लुत्फ उठाया लेकिन अब हालात ऐसे हो गए हैं कि हम दोनों के लिए आगे एक साथ काम करना मुश्किल होगा। हमने सहमति के साथ अलग होने का फैसला किया है। 

सेबेस्टियन दो वर्ष में रादूकानू के पांचवें कोच थे। एमा ने कहा कि मैं सेबेस्टियन को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं। रादूकानू चोट के कारण अप्रैल से कोर्ट में नहीं उतरी हैं। वह फ्रेंच ओपन में नहीं उतरी हैं और विंबलडन में भी भाग लेने की संभावना कम है। उनका कहना है कि पूरी तरह फिट होने में समय लग सकया है। रादूकानू दो वर्ष पहले स्टार बन गई थीं, जब उन्होंने 18 साल की उम्र में यूएस ओपन जीता था और ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली क्वालिफायर खिलाड़ी बनी थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button