Odisha Train Accident:ओडिशा ट्रेन हादसे पर Pm मोदी ने जताया दुख; बोले- शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं – Pm Modi Expressed Grief Over Odisha Train Accident Railway Minister Ashwini Vaishnav Cm Patnaik Update News
पीएम मोदी
– फोटो : सोशल मीडिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि ओडिशा में ट्रेन हादसे की घटना से व्यथित हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है।
हादसे पर रेलमंत्री से हुई बात
उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी बताया कि हादसे के संबंध में उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से वार्ता कर स्थिति की जानकारी ली है। दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है।
राहत अभियान का जायजा लेने पहुंचे सीएम पटनायक
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बालासोर जिले में ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद राहत अभियान का जायजा लेने के लिए विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) नियंत्रण कक्ष पहुंचे। उन्होंने कहा है कि मैंने स्थिति की समीक्षा की है। मैं कल सुबह घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लूंगा।