Top News

Uk:कोविड से निपटने की प्रक्रिया की जांच के लिए मांगी पूर्व Pm की व्हाट्सएप चैट, सुनक सरकार ने किया इनकार – Rishi Sunak Refuses To Hand Over Whatsapp Texts To Uk’s Covid Inquiry

Rishi Sunak Refuses To Hand Over WhatsApp Texts To UK's Covid Inquiry

ऋषि सुनक, बोरिस जॉनसन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

ब्रिटेन में कोराना महामारी के दौरान उठाए गए कदमों को लेकर पूर्व सरकार पर कई आरोप लगे हैं। ऐसे में कोविड से निपटने की प्रक्रिया की जांच के लिए पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की व्हाट्सअप चैट और महामारी से संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई थी। इस मांग को पूरा करने से ऋषि सुनक के प्रशासन ने साफ इनकार कर दिया है। ऐसे में आरोपों को छिपाने को लेकर एक कानूनी लड़ाई शुरू हो गई है। 

ब्रिटिश सरकार ने गुरुवार को बताया कि वह कोरोना से निपटने की प्रक्रिया की जांच के लिए बनाई गई समिति के आदेश की न्यायिक समीक्षा की मांग करने जा रही है। समिति ने पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के व्हाट्सएप चैट समेत कुछ अप्रासंगिक संदेशों का ब्यौरा मांगा था। 

समिति की अध्यक्षता बैरोनेस हीथर हैलेट कर रही हैं, जो एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश हैं। उन्होंने कुछ दस्तावेजों की मांग की थी, जिसमें तत्कालीन प्रधानमंत्री जॉनसन के व्हाट्सएप संदेश भी शामिल थे। इसके लिए कैबिनेट कार्यालय के पास गुरुवार शाम चार बजे तक का समय था, लेकिन कार्यालय की ओर से कहा गया कि इस तरह की सामग्री की मांग जांच के लिए तर्कहीन है।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button