Sports

French Open:जोकोविच लगातार 18वें साल तीसरे दौर में, हंगरी के फुकसोविक्स के खिलाफ डेढ़ घंटे चला पहला सेट – French Open: Djokovic In The Third Round For The 18th Consecutive Year

French Open: Djokovic in the third round for the 18th consecutive year

नोवाक जोकोविच
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

दो बार के पूर्व चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने हंगरी के फुकसोविक की चुनौती को फ्रेंच ओपन टेनिस के दूसरे दौर में 7-6, 6-0, 6-3 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। नोवाक लगातार 18वें साल यहां रोलां गैरो में तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे हैं।

अब उनकी टक्कर 29वीं वरीय स्पेन के एलजेंड्रो डेविडोविच फोकिना से होगी, जिन्होंने फ्रांस के लुका वेन ऐसेचे को 6-4, 6-3, 7-6 से हराया। पिछले साल जोकोविच और डेविडोविच की मोंटे कार्लो में भिड़ंत हुई थी जिसमें स्पेन के खिलाड़ी ने उस समय नंबर वन नोवाक को हरा दिया था। पुरुष वर्ग में इसके अलावा दुनिया के नंबर एक स्पेन के अल्कारेज भी तीसरे दौर में पहुंच चुके हैं। उन्होंने टैरो डेनियल को 6-1, 3-6, 6-1, 6-2 से हराया। इसके अलावा पांचवें वरीय यूनान के सितसिपास भी तीसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

तीसरी वरीय खिलाड़ी जोकोविच को पहले सेट में कड़ी चुनौती मिली जब उनके प्रतिद्वंद्वी दुनिया के 83वें नंबर के खिलाड़ी ने 5-2 की बढ़त बना ली थी, लेकिन 22 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन ने टाईब्रेकर में जीत हासिल कर ली। उसके बाद तो फिर जोकोविच का ही दबदबा रहा और उन्होंने दूसरे और तीसरे सेट में सात बार सर्विस ब्रेक कर मुकाबला अपने नाम किया। 36 साल के जोकोविच अपने 23वें ग्रैंडस्लैम खिताब और रैंकिंग में नंबर एक की कुर्सी फिर से वापस पाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।

पहले सेट में मैं काफी हताश था और अगर कहूं कि नहीं था तो इसका मतलब है कि मेरे लिए जीत ज्यादा मायने नहीं रखती। हताश होना भी खेल का हिस्सा है। मैं खुद से, टीम से संवाद करता हूं और अच्छा है, अंत में चीजें सही दिशा में बढ़ रही हैं।-नोवाक जोकोविच

जोकोविच की छाती पर ये क्या है चिपका

फ्रेंच ओपन में सर्बिया के नोवाक जोकोविच की छाती पर बोतल की कैप के साइज का एक धातु का बना तत्व टेप से चिपका हुआ है। उनसे यह सवाल पूछा गया लेकिन उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया। बुधवार रात को रोलां गैरो में मार्टन के खिलाफ जीत के दौरान पहले सेट के बाद जब वह अपनी टी-शर्ट बदल रहे थे तो यह नजर आया। कैमरों ने उस चीज को नजदीक से दिखाने की कोशिश की। कमेंटेटरों ने मजाकिया अंदाज में कहा कि लगता है यह कॉमिक्स से जुड़े आयरन मैन का प्रतीक है। बाद में 36 साल के खिलाड़ी और दो बच्चों के पिता जोकोविच से एक पत्रकार ने कमेंटेटर के बीच चल रहे संवाद के बारे में जिक्र किया तो नोवाक ने हसंते हुए कहा, हां मैं भी बचपन में आयरन मैन को काफी पसंद करता था। मेरी टीम नैनोटेक्नालोजी का इस्तेमाल करती है, ताकि मैं कोर्ट पर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकूं। यह मेरे कॅरिअर का सबसे बड़ा रहस्य है। फिर व्यंग्य कसते हुए कहा कि यदि ऐसा नहीं होता तो आज मैं यहां नहीं होता।

सीधे सेटों में जीत के साथ रिबाकिना भी तीसरे दौर में

महिला वर्ग में चौथी वरीय एलेना रिबाकिना ने तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। उन्होंने चेक गणराज्य की 18 साल की लिंडा नोसकोवा को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराया। खिताब के दावेदारों में शामिल रिबाकिना इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन के भी फाइनल में पहुंची थीं। पहले सेट के तीसरे ही गेम में रिबाकिना ने ब्रेक अंक हासिल किया। लिंडा के लिए भी रोलां गैरो का कोर्ट नया नहीं है, वह दो साल पहले जूनियर फ्रेंच ओपन खिताब जीत चुकी हैं लेकिन उन्हें अपनी गलतियां भारी पड़ गईं। डबल फाल्ट के साथ वह 3-5 से पिछड़ गईं। इस सीजन में इंडियन वेल्स और रोम में खिताब जीत चुकीं रिबाकिना ने दो ब्रेक प्वाइंट बचाए। उसके बाद उन्होंने अगले गेम में ही ब्रेक अंक हासिल किया और चौथे मैच प्वाइंट पर ऐस लगाते हुए मैच अपने कब्जे में कर लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button