तेलंगाना स्थापना दिवस:राज्य सरकार ने राज्यपाल को नहीं दिया न्यौता; अब राजभवन में समारोह में होंगी शामिल – On Eve Of Telangana Formation Day Governor Tamilisai Soundararajan Did Not Receive Invitation From Government
राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन और मुख्यमंत्री केसीआर।
– फोटो : Social Media
विस्तार
तेलंगाना में राज्य सरकार और राज्यपाल के बीच चल रही तनातनी के बार फिर सामने आई। राजभवन के अनुसार, तेलंगाना स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित समारोह के लिए राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन को राज्य सरकार से कोई निमंत्रण नहीं मिला। राज्यपाल राजभवन में तेलंगाना स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगी।
इस बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्य स्थापना दिवस पर तेलंगाना के लोगों को बधाई दी। केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी तेलंगाना स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक मामलों के मंत्रालय के कार्यक्रम में शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ने दो दिवसीय कार्यक्रमों का उद्घाटन किया। यहां शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
#WATCH | Union Minister G Kishan Reddy unfurls the national flag at Golconda Fort in Hyderabad, at an event on the occasion of #TelanganaFormationDay pic.twitter.com/HWJlNu3sNY
— ANI (@ANI) June 2, 2023