Top News

Dalai Lama:दलाई लामा ने सार्वजनिक मंच पर बच्चे को किया किस, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा – Dalai Lama Kisses Child On Public Platform Video Fire On Social Media

Dalai Lama kisses child on public platform video fire on social media

दलाई लामा
– फोटो : ट्विटर

विस्तार

दुनियाभर में प्रसिद्ध तिब्बती आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा के एक वीडियो को लेकर विवाद छिड़ गया है। दरअसल दलाई लामा को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक बच्चे को होठों पर किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि बच्चा आध्यात्मिक गुरू को सम्मान देने के लिए झुकता है तभी दलाई लाम बच्चे के होठों को चूमते हैं और इसके बाद दलाई लामा अपनी जीभ बाहर निकालते है और बच्चे से इसे स्पर्श करने के लिए कहते हैं। दलाई लामा को लड़के से पूछते हुए सुना जाता है कि क्या तुम मेरी जीभ स्पर्श कर सकते हो?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दलाई लामा चंडीगढ़ में एक बौद्ध कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए हुए थे यहां उन्होंने बच्चे को किस किया इसके बाद उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। एक यूजर दीपिका पुष्कर नाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह अशोभनीय है और किसी को भी दलाई लामा के इस व्यवहार को सही नहीं ठहराना चाहिए। वहीं एक अन्य ट्विटर यूजर जस ओबेरॉय ने वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए दलाई लामा को गिरफ्तार करने की मांग की है। साथ ही लिखा कि मैं क्या देख रहा हूँ? क्या यह दलाई लामा हैं? यह काफी घृणित है।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button