Long Jump:आगामी टूर्नामेंट में अपनी लय को कायम रखना चाहेंगे मुरली श्रीशंकर, Cwg में रचा था इतिहास – Long Jump: Murali Sreesankar Would Like To Maintain His Rhythm In The Upcoming Tournament, Created History In
मुरली श्रीशंकर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पिछले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय लंबी कूद एथलीट मुरली श्रीशंकर आगामी टूर्नामेंट में अपनी लय को कायम रखना चाहते हैं। 24 वर्षीय श्रीशंकर ने अंतरराष्ट्रीय जंपिंग मीटिंग में 8.18 मीटर की छलांग लगाई थी।
हालांकि, वह इस साल के विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के क्वालिफाई नहीं कर पाए थे और 8.25 मीटर के मानक को पार नहीं कर पाए थे। श्रीशंकर ने कहा कि मैं आगामी टूर्नामेंट में अपनी लय को कायम रखने की कोशिश करूंगा। मैं अपने प्रदर्शन में और सुधार करना चाहता हूं। वह नौ जून को पेरिस डायमंड लीग में हिस्सा लेंगे जहां विश्व के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
खेल मंत्रालय ने राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता लंबी कूद के एथलीट मुरली श्रीशंकर के इस साल होने वाले विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप और एशियाई खेलों की तैयारी के लिए यूनान में एक महीने से अधिक समय तक अभ्यास करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।
मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार श्रीशंकर 32 दिनों तक यूनान में अभ्यास करेंगे और इस दौरान उनके कोच शिवाशंकरन मुरली भी उनके साथ रहेंगे। उनके इस अभ्यास की लागत लक्ष्य ओलंपिक पोडियम (टॉप्स) के तहत वहन की जाएगी।