Sports

French Open:पहले ग्रैंड स्लैम की तलाश कर रहे सितसिपास तीसरे दौर में, 2017 की विजेता ओस्टापेंको को मिली हार – French Open 2023 Stefanos Tsitsipas Moved To In Third Round 2017 Winner Jelena Ostapenko Knocked Out

French Open 2023 Stefanos Tsitsipas moved to in third round 2017 winner Jelena Ostapenko Knocked out

स्टेफानोस सितसिपास
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

दिग्गज नोवाक जोकोविच के फ्रेंच ओपन-2023 में कड़े प्रतिद्वंद्वी माने जा रहे ग्रीस के पांचवीं वरीय स्टेफानो सितसिपास ने पहले दौर के संघर्ष को भुलाते हुए दूसरे दौर में आसान जीत हासिल कर ली। 2021 के फ्रेंच ओपन के फाइनल में जोकोविच के हाथों कड़े संघर्ष में हारने वाले सितसिपास ने स्पेन के 30 वर्षीय राबर्टो कार्बेलस बाएना को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 (4), 6-2 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। बुधवार (31 मई) को फ्रेंच ओपन में दो उलटफेर भी हुए 2017 की विजेता लातविया की जेलेना ओस्टापेंको और 24वें वरीय अमेरिका के सेबेस्टियन कोर्डा की दूसरे दौर में विदाई हो गई।

इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले सितसिपास को अब तक अपने पहले ग्रैंड स्लैम की तलाश है। पहले दौर में उन्हें जीरी वेस्ली से जबरदस्त संघर्ष करना पड़ा था। सितसिपास की क्वार्टर फाइनल में अमेरिकी ओपन चैंपियन स्पेन के कार्लोस अल्कारेज से भिड़ंत हो सकती है। जीत के बाद सितसिपास ने कहा कि वह इस ग्रैंड स्लैम में बिना किसी योजना के उतरे हैं और न ही आगे वह किसी योजना के साथ उतरने जा रहे हैं। योजना की बजाय वह तात्कालिक परिस्थितियों के अनुसार अपने को ढालने की कोशिश करेंगे।

फोगनिनी, सोनेगे भी जीते

चौथे दिन का पहला उलटफेर चेकोस्लोवाकिया के पूर्व टेनिस खिलाड़ी 1990 के फ्रेंच ओपन उपविजेता और 1996 के ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता पेत्र कोर्डा के पुत्र 24वीं वरीय अमेरिका के सेबेस्टियन कोर्डा को दूसरे दौर में ऑस्ट्रिया के सेबेस्टियन ओफनर के हाथों सीधे सेटों में 6-3, 7-6 (1), 6-4 से हार का सामना करना पड़ा। सेबेस्टियन कोर्डा की बहन अमेरिका की नेली कोर्डा जानी-मानी गोल्फ खिलाड़ी हैं। इटली के फाबियो फोगनिनी ने ऑस्ट्रेलिया के जेसन कुबलर को 6-4, 7-6, 6-2 से हराया। इटली के लारेंजो सोनेगो ने फ्रांस के उगो हंबर्ट को 6-4, 6-3, 7-6 (3) से परास्त कर तीसरे दौर में जगह बनाई।

स्वितोलिना ने तीसरे दौर में बनाई जगह

महिला वर्ग में चौथे दिन का बड़ा उलटफेर 2017 की फ्रेंच ओपन चैपियन लातविया की जेलेना ओस्टापेंको की हार के रूप में हुआ। ओस्टापेंको को अमेरिका की पेयटन स्टन्र्स ने तीन सेटों के संघर्ष में 6-3, 1-6, 6-2 से पराजित किया। ओस्टापेंको की हार से पहले मंगलवार को 2021 की विजेता बारबरा क्राजिसिकोवा को लिजा सुरेंको के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। 

इसका मतलब यह हुआ कि महिला वर्ग में इगा स्विायातेक एकमात्र ऐसी महिला टेनिस खिलाड़ी बची हैं जिन्होंने फ्रेंच ओपन का खिताब जीता है। वहीं मां बनने के बाद पहला ग्रैंड स्लैम खेल रहीं यूक्रेन की एलीना स्वितोलिना ने ऑस्ट्रेलिया की स्टॉर्म सैंडर्स को तीन सेटों में 2-6, 6-3, 6-1 से पराजित किया। इससे पहले मंगलवार को उनके पति फ्रांस के टेनिस खिलाड़ी गेल मोंफिल्स ने जबरदस्त घरेलू समर्थन के बीच कड़े संघर्ष में सेबेस्टियन बाएज को हराया था।

तीसरी वरीय पेगुला को मिली आसान जीत

अमेरिका की तीसरी वरीय जेसिका पेगुला ने तीसरे दौर में जगह बनाई। उन्हें इटली की कैमिला जॉर्जी से वॉकओवर मिला। कैमिला ने जब मैच छोड़ा, उस दौरान पेगुला पहला सेट 6-2 से जीत चुकी थीं 28वीं वरीय बेल्जियम की एलिस मर्टेंस ने कोलंबिया की कैमिला ओसेरियो सेरानो को 6-3, 7-6 से पराजित किया। वहीं नौवीं वरीय रूस की दारिया कसातकिना ने चेक रिपब्लिक की मार्केटा वोंद्रोसोवा को 6-3, 6-4 से पराजित किया। तीसरे दौर में उनका सामना पेयटन स्टन्र्स से होगा। 24वीं वरीय रूस की अनेस्तीसिया पोटापोवा ने मिस्र की मयार शेरिफ को 3-6, 6-4, 6-1 से पराजित किया।

जीवन-बालाजी की जोड़ी पहले दौर में हारी

भारत की खराब शुरुआत

फ्रेंच ओपन में भारतीय आगाज अच्छा नहीं रहा। पुरुष युगल में जीवन नेदुनचेझियन और एन श्रीराम बालाजी की जोड़ी को पहले दौर में बेलारूस के इलिया इवाश्का और ऑस्टे्रलिया के एलेक्सी पोपरिन ने 3-6, 4-6 से पराजित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button