Entertainment

Nargis Dutt:पहली महिला अभिनेत्री जो राज्यसभा की सदस्य बनीं, जानें नरगिस से जुड़ी दिलचस्प बातें – Nargis Dutt Birthday Know Unknown Facts About Actress Life And Career

नरगिस दत्त बॉलीवुड का जाना माना नाम है। उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक कई बेहतरीन फिल्में दी है। उनका नाम आते ही जहन में फिल्म मदर इंडिया की महबूब खान की तस्वीर बन जाती है। महज 28 साल की उम्र में उन्होंने सुनील दत्त और राजेन्द्र कुमार की मां का किरदार निभाकर हर किसी को चौंका दिया था। उनके अभिनय की हर कोई प्रशंसा करता है। हिंदी सिनेमा की महान अभिनेत्रियों में उनकी गिनती होती है। आज उनका 94वां बर्थडे है। इस मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें। तो चलिए शुरू करते हैं…



एक जून 1929 को जन्मीं नरगिस दत्त ने अपने फिल्मी सफर में कई शानदार फिल्में दीं। नरगिस ने साल 1935 फिल्म तलाश-ए-हक से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। 1949 में उन्होंने महबूब खान की फिल्म अंदाज से बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया था। राज कपूर के साथ उन्होंने बरसात, आवारा और आग जैसी हिट फिल्में दीं।


संजय दत्त के बेहद करीब थीं नरगिस

नरगिस दत्त ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया और अपने अभिनय के बल पर लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई। नरगिस अपने बेटे संजय दत्त के बेहद करीब थीं। आज भले ही नरगिस इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके बेटे संजय दत्त उन्हें अक्सर याद करते हैं और उनके साथ बिताए पलों की तस्वीरें भी शेयर करते हैं। साल 1981 में 51 साल की उम्र में कैंसर के कारण नरगिस दत्त का निधन हो गया था।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम की फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, इस फिल्म को रिलीज तक नसीब नहीं हुई


राज कपूर से नरगिस करती थीं बेइंतहा मोहब्बत

एक वक्त ऐसा भी आया जब नरगिस राज कपूर के प्यार में डूब गईं। दोनों का रिश्ता लगभग नौ साल चला था। इन नौ वर्षों में राज कपूर और नरगिस का प्यार इतना बढ़ गया था कि दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन दोनों के रिश्ते की एक कड़वी सच्चाई ये थी कि राज कपूर पहले से शादीशुदा थे। राज कपूर ने कई बार पत्नी कृष्णा से तलाक लेकर नरगिस से शादी करने का वादा किया था। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और दोनों के रिश्ते का अंत हो गया।  राज कपूर से रिश्ता तोड़ने के बाद नरगिस की जिंदगी में सुनील दत्त की एंट्री हुई। नरगिस ने राज कपूर से अलग होने के बाद फिल्म ‘मदर इंडिया’ साइन की थी। इस फिल्म के सेट पर ही नरगिस और सुनील दत्त के बीच अच्छी दोस्ती हुई थी और वह प्यार में बदल गई। साल 1958 में नरगिस ने सुनील दत्त से शादी कर ली। 


राज्यसभा जाने वाली पहली अभिनेत्री बनीं

नरगिस को बॉलीवुड करियर में बहुत मान-सम्मान मिला। उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 1980 में इंदिरा गांधी की सरकार ने उन्हें राज्यसभा सदस्य भी बनाया। नरगिस राज्यसभा के लिए निर्वाचित पहली महिला फिल्म स्टार थीं। मुंबई के बांद्रा में उनके नाम पर सड़क है। हर साल हो रहे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में राष्ट्रीय एकता पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म को नरगिस दत्त पुरस्कार दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: ‘महाकाल’ मंदिर जाने पर ट्रोल करने वालों को सारा ने दिया करारा जवाब, बोलीं- ऐसे ही जाती रहूंगी


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button