Europa League:सेविला सातवीं बार यूरोप लीग जीता, रोमा को हराया; जोस मोरिन्हो ने फेंका अपना सिल्वर मेडल – Sevilla Won Europa League For Seventh Time Defeating Roma Jose Mourinho Did Not Keep His Silver Medal
खिताब के साथ सेविला और सिल्वर मेडल निकालते जोस मोरिन्हो
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
स्पेन के क्लब सेविला ने यूईएफए यूरोपा लीग (UEFA Europa League) को सातवीं बार जीत लिया। सेविला की टीम सातवीं बार फाइनल में पहुंची थी और उसने अपने सौ फीसदी रिकॉर्ड को बरकरार रखा। सेविला ने बुडापेस्ट में खेले गए खिताबी मुकाबले में इटली के क्लब एस रोमा को हरा दिया। रोमा की टीम 1991 के बाद इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी। उसे दूसरी बार भी हार का सामना करना पड़ा।
रोमा के मैनेजर जोस मोरिन्हो छठी बार किसी यूरोपीय टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। उन्हें पहली बार हार का सामना करना पड़ा। सेविला के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद मोरिन्हो ने सिल्वर मेडल स्वीकार नहीं किया। उन्होंने सिल्वर मेडल लेकर स्टेडियम में बैठे एक फैन की ओर फेंक दिया। मोरिन्हो ने पिछले साल रोमा को कॉन्फ्रेंस लीग में जीत दिलाई थी। वह लगातार दूसरे यूरोपीय खिताब नहीं जीत पाए।