Garbine Muguruza:एक सेल्फी के कारण हुआ प्यार, फैन को दिल दे बैठी यह चैंपियन खिलाड़ी, अब की सगाई – Garbine Muguruza Gets Engaged To Fan Who Asked For Selfie In New York City During The 2021 Us Open
गार्बिन मुगुरुजा और आर्थुर बोर्गेस
– फोटो : Garbine Muguruza/Instagram
विस्तार
पूर्व फ्रेंच ओपन और विम्बलडन चैंपियन गार्बिन मुगुरुजा ने सगाई कर ली है। आश्चर्य की बात है उन्होंने अपने एक फैन से सगाई की है। मुगुरुजा और इस फैन की मुलाकात 2021 में हुई थी। तब वह यूएस ओपन में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क सिटी गई थीं। आर्थुर बोर्गेस नाम के फैन ने मुगुरुजा को सेल्फी के लिए कहा था। उसके बाद तो दोनों को पहली ही नजर में प्यार हो गया और अब सगाई भी कर ली।
अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते मुगुरुजा ने स्पेन के एक अखबार को बताया कि वह बोर्गेस से कैसे मिली थीं। मुगुरुजा ने कहा कि उन्हें हाई-प्रोफाइल प्रतियोगिता से पहले अपने दिमाग को साफ करने की जरूरत है, जिसमें बहुत अधिक एकाग्रता की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा, ”मेरा होटल सेंट्रल पार्क के करीब था और मैं होटल में ऊब गई थी। फिर मैंने सोचा कि मुझे टहलने जाना चाहिए।”