Dulquer Salman:मिरर सेल्फी पोस्ट कर दुलकर सलमान ने किया अगली फिल्म की तरफ इशारा, एक्साइटेड हुए फैंस – Dulquer Salman Slays In Off Duty Mirror Selfie Hints At A New Makeover For Next Film Read Here
दुलकर सलमान
– फोटो : Instagram
विस्तार
अभिनेता दुलकर सलमान अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। एक्टर ने रिजनल सिनेमा में कई विभिन्न भाषाओं की फिल्मों में काम किया है। दुलकर अपनी बेहतरीन अदाकरी के दम पर अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं। अभिनेता आखरी बार ‘सीता रामम’, ‘चुप’ और ‘कुरूप’ में तीन अलग-अलग भाषाओं में देखा गया था। वहीं, इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देखने के बाद दुलकर के फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
पोस्ट शेयर कर अगली फिल्म की तरफ किया इशारा
हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कि है, जिसमें वह अपने लंबे बालों के साथ दिखाई दे रहे है। इसी के साथ उन्होंने इस ओर भी इशारा किया है कि आने वाले दिनों में संभावित बदलाव हो सकता है। तस्वीर साझा कर उन्होंने कहा कि उनका जल्द ही मेकओवर होने वाला है। यह स्पष्ट नहीं है कि लुक में बदलाव किसी आगामी फिल्म के संबंध में है या नहीं, लेकिन वह आगे कहते हैं कि उन्हें अपने बालों के लुक से काफी लगाव हो गया है।अभिनेता ने आगे कहा कि वह अपने लंबे बालों वाले लुक को याद करेगें।
View this post on Instagram
इस फिल्म में आएंगे नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो दुलकर सलमान बहुत तेजी से एक्टिंग की दुनिया में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने अपनी अब तक की सबसे बड़ी मलयालम फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’ की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म को अभिलाष जोशी निर्देशित कर रहे हैं। इसके अलावा एक्टर राज एंड डीके की नेटफ्लिक्स सीरीज “गन्स एंड गुलाब” में भी दिखाई देंगे, जहां वह राजकुमार के साथ स्क्रीन साझा करेंगे।
यह भी पढ़ें- Easter 2023: बॉलीवुड के इन सितारों ने मनाया ईस्टर, तस्वीरें साझा कर फैंस को दी बधाई