Eastern Ladakh Row:तनाव के बीच भारत-चीन के बीच Wmcc की बैठक, एलएसी पर स्थिति की समीक्षा – Working Mechanism For Consultation And Coordination Meeting On India China Border Affairs Mea
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : पीटीआई
विस्तार
भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र (डब्ल्यूएमसीसी) की 27वीं बैठक बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित की गई। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, दोनों पक्षों ने भारत-चीन सीमा क्षेत्रों के पश्चिमी क्षेत्र में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) के पास की स्थिति की समीक्षा की। दोनों देशों ने बचे हुए तनाव के इलाकों से पीछे हटने के प्रस्तावों पर भी चर्चा की। दोनों देश इस बात पर सहमत हुए कि अमन-चैन की बहाली से द्विपक्षीय संबंधों के सामान्य होने की स्थिति बनेगी।
इससे पहले 22 फरवरी को डब्ल्यूएमसीसी की 26वीं बैठक बीजिंग में आयोजित की गई थी। जुलाई 2019 के बाद दोनों देशों के बीच इसकी यह पहली व्यक्तिगत बैठक थी। बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (पूर्वी एशिया) ने किया था, जबकि चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व चीनी विदेश मंत्रालय के सीमा और समुद्री मामलों के विभाग के महानिदेशक ने किया था।