मणिपुर:शांति बहाल करने के लिए त्रि-स्तरीय रणनीति पर काम कर रहा केंद्र, शाह बोले- तुरंत खत्म होनी चाहिए हिंसा – Govt Working On 3 Pronged Approach To Restore Peace In Manipur Sources
मणिपुर हिंसा पर सीएम एन बीरेन सिंह और अधिकारियों से चर्चा करते अमित शाह
– फोटो : एजेंसी
विस्तार
मणिपुर में स्थायी शांति बहाल करने के लिए केंद्र मैतेई और कुकी समुदायों के बीच त्रिस्तरीय रणनीति पर काम कर रहा है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। संकटग्रस्त राज्य का दौरा कर रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि हिंसा तुरंत खत्म होनी चाहिए और पूर्वोत्तर राज्य में जल्द से जल्द शांति बहाल की जानी चाहिए।
घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सरकार मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए त्रि-स्तरीय रणनीति पर काम कर रही है। इनमें प्रभावित लोगों के साथ बातचीत करना और उन लोगों का पुनर्वास करना शामिल है जिन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा है। इसके अलावा रणनीति के तहत सुरक्षा बढ़ाने व विद्रोहियों पर नियंत्रण किया जाएगा।
सूत्रों ने कहा कि सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती मैतेई और कुकी समुदायों के बीच भरोसा पैदा करना है। इसलिए केंद्र मणिपुर में समाज के हर वर्ग तक पहुंचने के सभी प्रयास कर रहा है और उन्हें स्थायी शांति के लिए एक साझा बिंदु पर लाने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस बात को लेकर चिंता है कि कई उग्रवादी अपने तय शिविरों से दूर चले गए हैं और उन्हें वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।