Al Pacino:83 की उम्र में चौथी बार पिता बनेगा यह हॉलीवुड स्टार, 29 वर्षीय गर्लफ्रेंड प्रेग्नेंट – Al Pacino 29 Year Old Girlfriend Noor Alfallah Pregnant Actor Announcing He Is Expecting A Baby
अल पचीनो
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
वेटरन हॉलीवुड एक्टर अल पचीनो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया की हलचल बढ़ा दी है। अल पचीनो 83 की उम्र में पिता बनने जा रहे हैं। एक्टर की 29 वर्षीय गर्लफ्रेंड नूर अल्फल्लाह प्रेग्नेंट हैं। नूर आठ महीने की गर्भवती हैं, और उनकी डिलीवरी डेट को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आ गया है।
नूर अल्फल्लाह की डिलीवरी डेट
अल पचीनो और नूर अल्फल्लाह की बात करें तो दोनों अप्रैल 2022 से साथ हैं। इस कपल को पहली बार डिनर डेट पर देखा गया था, जिसके बाद इनके रिश्ते की खबर ने खूब तूल पकड़ा। अब मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नूर आठ महीने की गर्भवती हैं और डिलीवरी जून के अंत या जुलाई की शुरुआत में होनी है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल पचीनो और नूर अल्फल्लाह महामारी के शुरुआती दिनों से डेट कर रहे हैं।
चौथी बार पिता बनेंगे अल पचीनो
अल पचीनो इस तरह चौथी बार पिता बनेंगे। पचीनो की एक्स गर्लफ्रेंड, एक्टिंग कोच जान टैरंट के साथ उनकी पहले से ही एक 33 वर्षीय बेटी जूली मैरी हैं। इसके अलावा एक्स गर्लफ्रेंड बेवर्ली डी एंजेलो के साथ 22 वर्षीय जुड़वा बच्चे एंटोन और ओलिविया हैं। पचीनो ने 2008-18 तक लुसिला पोलाक को भी डेट किया लेकिन उनसे कोई संतान नहीं है।
अल पचीनो की क्लासिक फिल्में
वर्ष 2014 के एक इंटरव्यू में अल पचीनो ने फादरहुड पर खुलकर बात की थी और कहा था, ‘मैं उनके लिए जिम्मेदार हूं। मैं उनके जीवन का हिस्सा हूं। जब मैं नहीं होता हूं, तो यह मुझे और उन्हें परेशान करता है।’ अल पचीनो अपने समय के प्रसिद्ध सितारों में से एक हैं। एक्टर को ‘इनसोम्निया’, ‘द आयरिशमैन’ ‘द गॉडफादर’, ‘स्कारफेस’, ‘हीट’, ‘द डेविल्स एडवोकेट’ और ‘सेंट ऑफ अ वुमन’ जैसे क्लासिक्स में उनके प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। बहुत कम ही लोग जानते हैं कि पचीनो ने अपने करियर की शुरुआत बतौर स्टैंड-अप-कॉमेडियन की थी।