Top News

Bjp Vs Congress:‘पीएम मोदी अपने दोस्तों को बेच रहे देश की संपत्ति’, सरकार के 9 साल पूरे होने पर खरगे का हमला – Kharge: Modi Govt’s ‘fire Sale’ Of National Assets To ‘friends’ Is ‘single Biggest Anti-national’ Act

Kharge: Modi govt's 'fire sale' of national assets to 'friends' is 'single biggest anti-national' act

खरगे ने पीएम मोदी पर लगाया आरोप
– फोटो : social media

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने अपने नौ साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। इस मौके पर भाजपा जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर रही है। वहीं, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार देश की संपत्ति अपने दोस्तों को बेच रहे हैं। 

खरगे ने कहा देश की संपत्ति को अपने मित्रों को बेचना सबसे बड़ा राष्ट्र विरोधी अधिनियम है। उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार द्वारा अपने दोस्तों को देश की संपत्ति और सार्वजनिक उपक्रमों की ‘आगमन बिक्री’ सबसे बड़ा ‘राष्ट्र-विरोधी’ अधिनियम है।

उन्होंने कहा कि सरकार लोगों से रोजगार छीन रही है। यह आरक्षण के रूप में भारत के गरीबों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग से रोजगार के अवसर छीन रही है।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button