Himanta Biswa Sarma:आधी रात में टी-शर्ट पहनकर निरीक्षण के लिए उतरे असम सीएम, अधिकारियों से भी बातचीत की – Himanta Biswa Sarma: Assam Cm In T-shirt Came Down For Inspection In The Middle Of The Night
Himanta Biswa Sarma
– फोटो : Social Media
विस्तार
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा मंगलवार की आधी रात को अपने राज्य का जायजा लेने पहुंचे। हाल ही में उन्होंने कहा था कि अगर कोई भी ठेकेदार काम पूरा करने में विफल रहा तो उसे ब्लैकलिस्ट में डाल दिया जाएगा।
सरमा अपने अधिकारियों के साथ सड़को पर निरिक्षण करने पहुंचे। हालांकि, रात होने की वजह से सड़क पर कोई चहल-पहल नही थी। सरमा अपने कुछ अंगरक्षकों के साथ पैदल ही निरिक्षण करने निकले थे।
असम के सीएम ने अधिकारियों से आगामी निर्माण कार्य पर बातचीत भी की। सीएम ने उनसे कुछ जानकारियां ली और कुछ आदेश भी दिए। निरिक्षण के दौरान वे एक निर्माणाधीन क्षेत्र में पहुंचकर वहां के काम का जाएजा लिया। उन्होंने इस क्षेत्र पर अपने साथ के अधिकारी से कुछ सवाल भी पूछे।