Entertainment

Ashish Vidyarthi:’इस विदाई से काफी दर्द हुआ है’, आशीष विद्यार्थीं की दूसरी शादी से खफा हुआ परिवार? – Ashish Vidyarthi Family Upset After His Second Marriage With Rupali Barua Says Parting Has Been Painful

बॉलीवुड अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने 57 साल की उम्र में दूसरी शादी कर सबको हैरत में डाल दिया है। आशीष ने हाल ही में, असम की रुपाली बरुआ से शादी की है। अभिनेता ने कुछ करीबियों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की। बता दें कि रुपाली फैशन के बिजनेस से जुड़ी हुई हैं। आशीष की शादी के बाद तरह तरह की बातें शुरू हो गईं। सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर बवाल काटने लगे। हाल ही में, आशीष ने बताया की उनकी दूसरी शादी से उनके परिवार वाले कितने दुखी थे और उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था।



  पिछले दिनों आशीष ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर कर लोगों के सवालों का जवाब दिया था। उन्होंने वीडियो में कहा कि हम सबकी अलग-अलग जिंदगी है और जरूरतें भी अलग हैं। सबके पास अलग-अलग अवसर भी हैं। सब अपनी जिंदगी अपने तरीके से जी रहे हैं। मगर एक चीज कॉमन है, हम सभी अपनी जिंदगी को खुशी खुशी जीना चाहते हैं। इन सब के बाद भी अभिनेता ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर कई खुलासे किए है।

Daisy Shah: डेजी शाह ने खोला बॉलीवुड पार्टियों का कच्चा-चिट्ठा, टीवी डेब्यू पर भी की खुलकर बात


अब हाल ही में, आशीष ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी और दूसरी बीवी रुपाली बरुआ के बारे में बात की और बताया कि उनकी दूसरी शादी के बाद उनके घर में क्या तकलीफें हुई थी। आशीष ने कहा,  ‘पीलू और मैं एक शानदार शादी की शानदार यादों के साथ आगे बढ़ रहे हैं। मैंने पीलू को कभी सिर्फ अपने बेटे की मां नहीं माना। पीलू मेरी दोस्त है। प्लीज यह मत सोचो कि यह सब बिना दर्द के हुआ है। विदाई में दर्द हुआ है। यह बेहद कठिन है। 

Samantha: हॉलीवुड फिल्म को लेकर उत्साहित हैं सामंथा, ‘सिटाडेल’ के बाद शुरू करेंगी ‘चेन्नई स्टोरी’ की शूटिंग


रुपाली बरुआ से अपने मुलाकात के बारे में बताते हुए आशीष कहते हैं,  ‘पीलू से अलग होने के बाद पिछले साल मैं अपने एक व्लॉगिंग असाइनमेंट के दौरान रूपाली से मिला, और हमने चैट करना शुरू कर दिया।उन्होंने पांच साल पहले पति को खो दिया था और दोबारा शादी के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन जब हमने बातचीत की, तो हमने पाया कि एक संभावना है। वह 50 की हैं और मैं 57 साल का हूं। हमारी उम्र, जाति या स्तर कुछ भी हो, लेकिन हम में से हर कोई खुश रह सकता है। 


बता दें कि आशीष विद्यार्थी ने 25 मई 2023 को असम की रहने वाली रुपाली बरुआ के साथ शादी की। दोनों की ये कोर्ट मैरिज थी। वहीं आशीष और उनकी पूर्व पत्नी राजोशी ने करीब 7 महीने पहले तलाक की अर्जी डाली थी।

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button