Fih Pro League:प्रो हॉकी लीग में भारत का मुकाबला बेल्जियम से, हरमनप्रीत बोले- टीम चुनौती के लिए टीम तैयार – India Competes With Belgium In Pro Hockey League, Harmanpreet Said – Team Ready For Challenge
भारतीय हॉकी टीम
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) प्रो लीग मैच इंग्लैंड में चल रहे हैं। भारतीय टीम को शुक्रवार को बेल्जियम और शनिवार को ब्रिटेन से भिड़ना है। कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि टीम आगामी मैचों की चुनौती के लिए तैयार है। टीम को भारतीय उच्चायोग ने रात्रिभोज दिया। हरमन ने कहा कि इससे पहले हम 2017 में इंग्लैंड में खेलने आए थे। अब हमारा दो और तीन जून को मैच है। हम भारतीय प्रशंसकों से मैच में आने की अपील करते हैं।
उन्होंने कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है लेकिन मैच के दौरान आपका रवैया महत्वपूर्ण होता है। हार भी एक सबक होता है। गोलकीपर श्रीजेश ने कहा कि हमारी टीम बेहद प्रतिभाशाली है। खिलाड़ियों को देश का भरपूर प्यार और समर्थन मिलता है। भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दुरईस्वामी ने कहा कि भारतीय टीम का स्वागत करना गर्व की बात है। हॉकी टीम एक ऐसा दल है जो भारत के हर हिस्से की नुमाइंदगी करता है। हालांकि पंजाब का अतिक्ति प्रतिनिधित्व होता है क्योंकि वह उन राज्यों में शामिल है, जहां हॉकी काफी लोकप्रिय है।