Top News

Politics:राउत ने फडणवीस को बताया राज्य का सबसे दुखी इंसान, कहा- उनकी हालत ऐसी जैसे कमिश्नर को हवलदार बना दिया – Sanjay Raut Attacked Bjp And Devendra Fadnavis Told Him Most Unhappy Person In Maharashtra

sanjay Raut attacked BJP and devendra Fadnavis told him most unhappy person in maharashtra

संजय ने डिप्टी सीएम पर किया हमला।
– फोटो : Social Media

विस्तार

महाराष्ट्र की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता ही रहता है। कभी सत्ता विपक्ष पर हमला करती है तो कभी विपक्ष सत्ता पर हमला करती है। मंगलवार को शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा है। राउत ने फडणवीस को असंतुष्ट नेता बताया हैं। बता दें, डिप्टी सीएम ने हाल में ही राउत को असंतुष्ट बताया था। जिसका पलटवार करते हुए राउत ने फडणवीस पर निशाना साधा है। 

सीनियर को जूनियर के नीचे कर दिया

संजय राउत ने मंगलवार को एक इंटरव्यू में कहा कि एक बार देवेंद्र फडणवीस से पूछिए कि आखिर वह कितने संतुष्ट हैं। वे राज्य के एक दुखी व्यक्ति हैं। वह महाराष्ट्र के सीएम बनने जा रहे थे। सब उनको बधाइयां दे रहे थे। लेकिन उन्हें अचानक शपथ लेने से रोक दिया गया और उन्हें अचानक डिप्टी सीएम बना दिया गया। एक बार पूछिए उनसे क्या वह संतुष्ट हैं। राउत ने इंटरव्यू में आगे कहा कि राजनीति में उनके जूनियर एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बना दिया गया और सीनियर को जूनियर के नीचे कर दिया गया। उन्हें डिप्टी सीएम का पद दे दिया गया। क्या इस तरह से कोई व्यक्ति संतुष्ट हो सकता है भला। फडणवीस के लिए तो यह वही बात हो गई कि उन्हें कमिश्नर से सीधा हवलदार बना दिया गया हो। 

हमारी पार्टी में सब खुश

राउत ने कहा कि फडणवीस का एक बार चेहरा देखिए, वह कितने दुखी हैं। जो व्यक्ति खुद इतना दुखी हो, इतना असंतुष्ट हो, वह दूसरे की संतुष्टि के बारे में क्या ही बताएगा। राउत ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि देखिए उनकी पार्टी का हर एक नेता खुश हैं, जो लोग दुखी थे, वह चले गए। हमारे यहां अभी सब खुश हैं।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button