Wrestlers Protest:पहलवानों संग हुई बदसलूकी पर भड़के नकुल मेहता, इन स्टार्स ने भी घटना को बताया ‘शर्मनाक’ – Bade Achhe Lagte Hain 3 Actor Reacts On Misbehavior With Wrestlers Many Tv Celebs Blast Says Shameful
नकुल मेहता
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
दिल्ली के जंतर-मंतर में रविवार को पहलवानों और पुलिस के बीच हुई झड़प की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई हैं। इस घटना पर सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर सेलिब्रिटीज ने अपना रिएक्शन दिया है। पहलवानों के साथ हुई बदसलूखी पर कई टीवी सेलेब्स की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ के लीड एक्टर नकुल मेहता ने इस अपमानजनक घटना पर गुस्सा व्यक्त किया है। इसके अलावा एक्टर अली गोनी ने भी इस घटना पर कमेंट किया है। धरने पर बैठे पहलवानों ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के इस्तीफे की डिमांड की है।
इन टीवी सेलेब्स ने किया रिएक्ट
एक्टर नकुल मेहता, अली गोनी के अलावा सेहबान अजीम, करिश्मा तन्ना, उर्फी जावेद, अक्षय खरोडिया, रुचिका कपूर, सेहबान अजीम और कई अन्य टीवी सेलेब्स ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों संग हुई बदसलूखी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
नकुल मेहता और अली गोनी ने इस तरह किया रिएक्ट
एक्टर अली गोनी ने कहा, “एक वक्त था जब हम इनके साथ थे, क्योंकि ये मेडल लेकर आए थे और जब ये इस हालत में हैं तो सब साइड में हो गए। वाह ये इज्जत हो रही है हमारे हिंदुस्तान के असली स्टार्स की, शेम।’ वहीं एक्टर नकुल मेहता ने कहा, “ये दृश्य हमें परेशान नहीं कर रहा है ये बहुत दुखद है।”
अन्य सेलेब्स ने ऐसे किया रिएक्ट
अक्षय खरोड़िया ने लिखा, “ये बहुत दुख की बात है कि हमारी स्पोर्ट्स पर्सनालिटीज के साथ ऐसे सलूख किया जा रहा है। क्या ये वाकई ऐसे बर्ताव के लायक हैं? जिन्होंने हमारे देश को कितनी बार जीत दिलाई है।” रोहित रॉय ने लिखा, “एक बेटी का बाप होने के नाते ये मुझे तोड़ देता है।” उर्फी जावेद ने लिखा, “अपने झूठ को सच बनाने के लिए लोग तस्वीरों को एडिट कर देते हैं। किसी को गलत ठहराने के लिए इतना नहीं गिरना चाहिए कि झूठ का सहारा लिया जाए।” रुचिका कपूर ने कहा “ये घटना दिल तोड़ देने वाली है।” वहीं अली गोनी की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने लिखा, “इसे देख कर मेरा दिल मुंह को आ रहा है। ये बहुत शर्मनाक है। ये लोग अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं और यहां न्याय को दबा कर रखा हुआ है जबकि अपराधियों को खास बनाया हुआ है।”
यह भी पढ़ें- Rahat Fateh Ali Khan: राहत फतेह अली खान ने कव्वाली के जरिए इस सिंगर को दी श्रद्धांजलि, वीडियो हुआ वायरल