Mea:चार जुलाई को वर्चुअल मोड में भारत करेगा Sco शिखर सम्मेलन की मेजबानी; कल आएंगे नेपाल के पीएम प्रचंड – Mea: India To Host Sco Summit In Virtual Mode On July 4 And Nepal Pm Prachanda Will Come Tomorrow Update News
विस्तार
भारत चार जुलाई को वर्चुअल तरीके से शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने मंगलवार को इसका एलान किया है। हालांकि विदेश मंत्रालय ने शिखर सम्मेलन को वर्चुअल मोड में आयोजित करने के कारणों का हवाला नहीं दिया। वहीं दूसरी ओर कल यानी बुधवार को नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड अपनी आधिकारिक यात्रा पर भारत आएंगे।
विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि भारत अपनी एससीओ शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता के तहत एससीओ परिषद के राष्ट्राध्यक्षों का 22वां शिखर सम्मेलन 4 जुलाई को वर्चुअल मोड में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि एससीओ के सभी सदस्य देशों – चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान को शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा, ईरान, बेलारूस और मंगोलिया को पर्यवेक्षक राज्यों के रूप में आमंत्रित किया गया है। एससीओ परंपरा के अनुसार, तुर्कमेनिस्तान को भी अध्यक्ष के अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।