Entertainment

Sonam Bajwa:’शूटिंग से छह दिन पहले बड़े प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म से बाहर निकाल दिया’, सोनम बाजवा का बड़ा खुलासा – Sonam Bajwa Reveals Big Bollywood Production House Fired Her Six Days Before Filming Now She Feels Thankful

Sonam Bajwa reveals big Bollywood production house fired her six days before filming now she feels thankful

सोनम बाजवा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

पंजाबी सिनेमा में अपने काम के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री सोनम बाजवा ने कहा कि कुछ साल पहले तक हिंदी फिल्मों में सफलता की कमी उन्हें परेशान करती थी, लेकिन अब उन्होंने सफलता की अपनी परिभाषा को फिर से परिभाषित किया है और बॉलीवुड में अपने कुछ अनुभवों को एक आशीर्वाद के रूप में देखती हैं। अब अभिनेत्री ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए खुलासा किया है कि उन्हें साइन करने के बाद एक फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले उन्हें प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया था।

क्या बोलीं सोनम

फिल्म एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने दावा किया है कि कुछ साल पहले उन्होंने बॉलीवुड के एक बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ तीन फिल्मों की डील की थी, लेकिन शूटिंग से कुछ दिनों पहले ही उन्हें प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया। उस घटना के छह से सात साल बाद सोनम बाजवा का कहना है कि अच्छा ही हुआ कि उन्हें वो फिल्में नहीं मिलीं।

Urvashi Rautela: खत्म हुई उर्वशी रौतेला के आशियाने की तलाश, जुहू में यश चोपड़ा की बनीं पड़ोसी

कैसी रही बॉलीवुड जर्नी

अभिनेत्री ने फिल्मों में अपनी यात्रा के बारे में बात करते हुए कहा कि अगर मुझे ऑडिशन में कामयाबी नहीं मिलती तो अब बुरा नहीं लगता, पर जब मैं अपने छह-सात सालों के सफर को देखती हूं तो हां पहले मुझे दुख होता था। मैं सोचती थी कि मैं क्यों यहां फिल्में नहीं कर रही और क्यों कोई मुझे फिल्म फिल्म से छह दिन पहले मना कर देता है?

Nick Jonas-Tiger Shroff: टाइगर की गायिकी के मुरीद हुए निक जोनस, तारीफ में कही यह बात

इस तरह फिल्म से हुई बाहर

इस बारे में खुलासा करते हुए अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने एक बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ तीन फिल्मों की डील साइन की थी। उन्होंने कहा, “मैंने एक बहुत बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ तीन-फिल्मों का करार किया। मैंने वर्कशॉप की। मैंने फिल्म के लिए कुछ कौशल सीखे,  लेकिन छह दिनों पहले उन्होंने कहा कि डायरेक्टर नर्वस फील कर रहे हैं, क्योंकि यह उनकी पहली फिल्म है और आप नई हो। हालांकि, अब जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो मुझे लगता है, ‘वाह, भगवान ने वाकई मुझे बचा लिया।’ यह इस भेष में उनका एक आशीर्वाद था। अच्छा हुआ वह फिल्म नहीं की।

Amar Singh Chamkila: विवादों के बीच इम्तियाज अली का बड़ा फैसला, सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी ‘अमर सिंह चमकीला’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button