Entertainment

Rafuchakkar Teaser:करोड़ों की ठगी कर ‘रफूचक्कर’ होते नजर आए मनीष पॉल, रिलीज हुआ इस वेब सीरीज की टीजर – Rafuchakkar Teaser Out Maniesh Paul Digital Debut Film Will Release On Jio Cinema

होस्ट, कॉमेडियन और एक्टर मनीष पॉल जल्द ही अपना ओटीटी डेब्यू करने वाले हैं। उनकी कॉमेडी सीरीज रफूचक्कर का टीजर रिलीज कर दिया गया है। रफूचक्कर में मनीष एक ठग के किरदार में नजर आएंगे। वह रूप बदल बदल कर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और फिर उन्हें ठगने का काम करते हैं।



रफूचक्कर के इस टीजर में मनीष एक या दो नहीं बल्कि 5 किरदारों में  नजर आ रहे हैं। ये सारे लुक इतने अलग हैं कि उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल हो रहा है। इस फिल्म में मनीष के साथ प्रिया बापट और सुशांत सिंह भी नजर आएंगे। मनीष इसमें प्रिंस नाम के लड़के का किरदार निभा रहे हैं, जिसका कहना है कि लोगों के साथ ठगी करना मेरा शौख नहीं बल्कि पेशा है।


टीजर को सोशल मीडिया पर रिलीज करते हुए जियो सिनेमा ने लिखा- एक चेहरा , ‘एक चेहरा, कई मुखौटे…जादूगर या चोर-कलाकार? लोगों को ठगना प्रिंस का शौक नहीं पेशा है। रफूचक्कर को जियो सिनेमा पर देखें, 15 जून से।’

 


इस वेब सीरीज में मनीष पॉल  प्रिंस नाम के लड़के का किरदार निभा रहे हैं, जिसका कहना है कि लोगों के साथ ठगी करना मेरा शौख नहीं बल्कि पेशा है। इसे रीतम श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि ये वहीं रीतम हैं जिन्होंने इससे पहले रक्तांचल का निर्देशन किया हुआ है। यह 15 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी। वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर जुग जुग जियो फिल्म में आखिरी बार दिखाई दिए थे। 

यह भी पढ़ें: आमिर ने किया मीडिया के सवालों का सामना करने का फैसला, मंगलवार को इस फिल्मी इवेंट में होंगे शामिल



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button