Entertainment

Supriya Pilgaonkar:’तू तू मैं मैं’ के कमबैक को लेकर उत्साहित सुप्रिया पिलगांवकर, लेकिन सता रहा इस बात का डर! – Supriya Pilgaonkar On Return Of Tu Tu Main Main Says It Will Be Challenging To Step Into Reema Lagoo Role

Supriya Pilgaonkar on return of Tu Tu Main Main says It will be challenging to step into Reema Lagoo role

सुप्रिया पिलगांवकर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

कुछ पुराने टीवी शो आज तक फैंस की यादों में ताजा हैं। इन्हीं में एक शो है ‘तू तू मैं मैं’। 90 के दशक के इस लोकप्रिय शो में दिवंगत एक्ट्रेस रीमा लागू सास के किरदार में नजर आई थीं। वहीं, सुप्रिया पिलगांवकर ने बहू का रोल अदा किया था। इस शो को पसंद करने वाले फैंस के लिए अच्छी खबर है कि अब यह फिर वापसी करने वाला है। इस बार शो में सास का किरदार सुप्रिया पिलगांवकर करने वाली हैं। इस शो की वापसी और अपने रोल पर हाल ही में एक्ट्रेस बात करती नजर आईं।

शो को लेकर उत्साहित सुप्रिया

हाल ही में सचिन पिलगांवकर ने ‘तू तू मैं मैं’ की वापसी की पुष्टि की। सचिन ने यह भी खुलासा किया कि सुप्रिया इस नए शो में सास का रोल अदा करेंगी, जो पुराने शो में रीमा लागू ने किया था। इस बारे में सुप्रिया का कहना है कि इस शो के कमबैक को लेकर वह बेहद उत्साहित हैं। इसने उन्हें पुरानी यादों में वापस लौटा दिया है। 

Zaira Wasim: नकाब पहनकर खाना खाती लड़की के सपोर्ट में आईं दंगल गर्ल, कहा- यह हम आपके लिए नहीं करते

बहू के रोल पर की यह बात

सुप्रिया का कहना है, ‘यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि शो में बहू का रोल कौन करता है और शो में मेरे साथ उनकी केमिस्ट्री कैसी रहती है, क्योंकि पुराने शो में रीमा जी और मेरी केमिस्ट्री वाकई गजब रही।’ एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘इस शो के लिए कई सितारे हैं, उनमें से चयन करना वाकई मुश्किल होगा। मुझे उम्मीद है कि मेकर्स किसी ऐसे स्टार को कास्ट करेंगे, जो सहज हो,  क्योंकि हमारा शो टॉम एंड जेरी की तरह है। इसलिए, किसी ऐसे व्यक्ति के साथ रहना मजेदार होगा जिसके पास वह वाइब हो।’

Kamal Haasan: ‘पहले ही कर दी थी ओटीटी बूम की भविष्यवाणी’, भारतीय सिनेमा को लेकर कमल हासन की दो टूक

रीमा लागू को किया याद

सुप्रिया पिलगांवकर का कहना है कि रीमा लागू का किरदार अदा करना उनके लिए आसान नहीं है, क्योंकि इसे लेकर उनकी तुलना होगी। सुप्रिया ने कहा, ‘मुझे रीमा जी की याद आएगी। मैंने बेशक बीच-बीच में सास की भूमिका अदा की है। मगर, उनका यह रोल अदा करना वाकई मेरे लिए चुनौतीपूर्ण होगा। दूसरा, इस शो में मेरे किरदार की तुलना लोग रीमा जी के रोल से जरूर करेंगे’।

Sanoj Mishra: ‘मुझे जेल में डालकर मारा जा सकता है’, द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के निर्देशक ने PM से लगाई गुहार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button