New Parliament Building:सिब्बल ने पीएम पर साधा निशाना, कहा- भगवा, हिंसक और असहिष्णु नहीं बनाएंगे नया भारत – Sibal’s Swipe At Pm Remarks At Parl Inauguration, Said- My New India Will Not Be Saffron, Fractious, Intoleran
नरेंद्र मोदी-कपिल सिब्बल
विस्तार
भारत को आखिरकार रविवार को उसका नया संसद भवन मिल ही गया। नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर खूब सियासी बवाल हुआ। यहां तक कि अभी तक राजनीति जारी है। दरअसल, अब राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी के बयान का कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि ईट और पत्थरों से नहीं बल्कि 14 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं के साथ विचार की स्वतंत्रता से नया भारत बनेगा।
कपिल सिब्बल ने रविवार को नए संसद भवन में दिए गए पीएम के बयान पर टिप्पणी की। उन्होंने मोदी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भगवा, हिंसक और असहिष्णु मेरा नया भारत नहीं बनाएंगे और न ही ईट-पत्थर, बल्कि लोगों की आकांक्षाएं नया भारत बनाएगी। जहां विचार फलेंगे-फूलेंगे और रंगों की बौछार होगी।
PM :
New Parliament building….basis for creation of a new India
Not brick and mortar but freedom of thought with the aspirational underpinnings of 1.4b minds
Where ideas flourish
colours splash
Not :
Saffron
Fractious
Intolerant
Will make my new India !
— Kapil Sibal (@KapilSibal) May 29, 2023