Entertainment

Sunny Leone:’आपने मेरी जान बचाई…,’ सनी लियोनी ने 15 वर्षों के साथ के लिए पति डेनियल का जताया आभार – Sunny Leone Thanks Husband Daniel Weber For Her Success She Recently Made Her Cannes Debut With Kennedy

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने हाल ही में अपना कान डेब्यू कर खूब तारीफें बटोरीं। कान फिल्म फेस्टिवल में सनी लियोनी स्टारर और अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म ‘कैनेडी’ दिखाई गई, जिसे देखने के बाद जूरी ने तालियां बजाईं। वहीं, अब सनी ने उस अवसर पर साथ रहने के लिए पति डेनियल वेबर का आभार जताया है। एक्ट्रेस का खास पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 



सनी लियोनी ने कान के अलावा 15 वर्षों तक साथ रहने के लिए डेनियल का आभार जताया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रतिष्ठित फिल्म समारोह से अपने पति के लिए एक मीठे नोट के साथ दो वीडियो साझा किए। सनी लियोनी ने लिखा, ‘डेनियल भगवान ने आपको मेरे जीवन में मेरे सबसे बुरे पल में भेजा। उस पल में आपने सचमुच मेरी जान बचाई और तब से मेरे साथ हैं। 15 साल की एकता! आपके बिना कान का यह क्षण कभी मुमकिन नहीं हो पाता।’ 

Bunty Walia: सीबीआई के शिकंजे में बंटी वालिया, जानें फिल्ममेकर पर क्यों दर्ज हुआ मामला?


सनी लियोनी ने अपने नोट में आगे लिखा, ‘मुझे आगे बढ़ाने और अपने सपनों को पूरा करने में मदद करने के लिए आपकी निरंतर लड़ाई वास्तव में दूसरे स्तर पर निस्वार्थता है। मैं आपसे प्यार करता हूं और आपका धन्यवाद।’ सनी के पोस्ट पर डेनियर भी खुद को प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पाए और उन्होंने कमेंट कर लिखा, ‘आपने जो कुछ भी हासिल किया है, वह कमाया है !!!!! मेरे साथ या मेरे बिना। मुझे तुमसे प्यार है, यह तो बस शुरुआत है।’



सनी लियोनी और डेनियल वेबर वर्ष 2011 में शादी के बंधन में बंधे थे। इसके कुछ समय बाद जोड़े ने महाराष्ट्र के लातूर से बेटी निशा को गोद लिया था। बाद में सरोगेसी के जरिए सनी ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। डेनियल, सनी के पति होने के साथ ही उनके फुल टाइम मैनेजर भी हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button