Manipur:कई जगह भड़की हिंसा, दो पुलिस कमांडो शहीद, घरों में लगाई आग – Two Police Commandos Martyred In Manipur Violence Houses Set On Fire
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : social media
विस्तार
हिंसाग्रस्त मणिपुर के रविवार शाम को एक बार फिर विभिन्न जगह हिंसा भड़क गई। सुगनू और काकचिंग में हुई मुठभेड़ में मणिपुर पुलिस के दो कमांडो के मारे जाने की खबर है। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। कथित तौर पर मणिपुर पुलिस के कमांडो और ऑपरेशन के निलंबन (एसओओ) संगठन के संदिग्ध उग्रवादियों के बीच गोलीबारी जारी है। दूसरी ओर, मणिपुर के विभिन्न हिस्सों से बड़े पैमाने पर हिंसा की ताज़ा ख़बरें सामने आई हैं। कई घरों और अन्य प्रतिष्ठानों को कथित तौर पर उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया गया है।
एआईएफबी करेगा अमित शाह के मणिपुर दौरे का बहिष्कार
ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (एआईएफबी), मणिपुर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मणिपुर यात्रा का बहिष्कार करने का फैसला किया है, जो सभी संबंधित पक्षों के साथ शांति वार्ता में शामिल होने के लिए सोमवार को आ रहे हैं। एआईएफबी के अध्यक्ष वाई इबोयामा ने इंफाल में कहा कि हिंसा शुरू होने के 25 दिन बाद मणिपुर का दौरा करना व्यर्थ है, जिसमें कई लोग मारे जा चुके हैं।
इबोयामा ने कहा, एआईएफबी अमित शाह का सम्मान करता है, लेकिन मौजूदा हालात में वे गृह मंत्री पर भरोसा नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, “हिंसा 3 मई को भड़की थी और उन्हें उस समय इसे रोकना चाहिए था, लेकिन अब यह हास्यास्पद है। एआईएफबी के महासचिव खोमद्रम ज्ञानशोर ने कहा, ध्यान से देखा जाए तो राज्य सरकार पूरी तरह विफल रही है।