Top News

Parliament:नए संसद भवन में फूलप्रूफ साइबर सिस्टम, दुश्मन देश के हैकर-इंटरनेट अंडरवर्ल्ड नहीं लगा पाएगा सेंध – Foolproof Cyber System In New Parliament House China Pakistan Hackers Underworld Will Not Be Able To Make Dent

Foolproof cyber system in new Parliament House China Pakistan hackers underworld will not be able to make dent

नया संसद भवन
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार

देश के नए संसद भवन की अनेकों खूबियां हैं। नए संसद भवन को फूलप्रूफ साइबर सिस्टम से लैस किया गया है। जिन विशेषज्ञों ने इस सिस्टम को तैयार किया है, उन्होंने इसे ‘स्टेट ऑफ आर्ट’ साइबर सिक्योरिटी का नाम दिया है। यानी साइबर सिक्योरिटी के मामले में अत्याधुनिक सुरक्षा घेरा। इस सिस्टम को ‘प्रो एक्टिव साइबर सिक्योरिटी’ भी कहा जा सकता है। नए संसद भवन में चीन, पाकिस्तान सहित अन्य किसी भी देश के हैकर्स सेंध नहीं लगा सकते। इतना ही नहीं, संसद भवन का साइबर सिक्योरिटी सिस्टम इतना मजबूत है कि वह साइबर अपराध की काली दुनिया ‘डार्क वेब’, जिसे ‘इंटरनेट का अंडरवर्ल्ड’ भी कहा जाता है, को पार्लियामेंट के आईटी सिस्टम के निकट भी नहीं फटकने देगा।  

संसद भवन के अंदर की एक्सक्लूसिव तस्वीरें यहां देखें



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button