Mann Ki Baat:एक भारत, श्रेष्ठ भारत पर सरकार का फोकस, पीएम मोदी ने सावरकर को किया याद – Mann Ki Baat Live News Updates Programme Pm Modi New Parliament Building Inauguration 101st Episode Yuva Sanga
12:16 PM, 28-May-2023
पीएम मोदी ने कहा कि वीर सावरकर का व्यक्तित्व दृढ़ता और विशालता से समाहित था। उनके निर्भीक और स्वाभिमानी स्वाभाव को गुलामी की मानसिकता बिल्कुल भी रास नहीं आती थी। स्वतंत्रता आंदोलन ही नहीं, सामाजिक समानता और सामाजिक न्याय के लिए भी वीर सावरकर ने जितना कुछ किया उसे आज भी याद किया जाता है।
12:15 PM, 28-May-2023
पीएम मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर का जिक्र भी किया। बता दें कि 28 मई को वीडी सावरकर की जयंती है। पीएम मोदी ने कहा कि ‘आज 28 मई को महान स्वतंत्रता सेनानी, वीर सावरकर जी की जयंती है। उनके त्याग, साहस और संकल्प-शक्ति से जुड़ी गाथाएं आज भी हम सबको प्रेरित करती हैं। मैं, वो दिन भूल नहीं सकता, जब मैं अंडमान में, उस कोठरी में गया था जहां वीर सावरकर ने कालापानी की सजा काटी थी।’
12:13 PM, 28-May-2023
पीएम मोदी ने कहा कि देश में कई युवा अगर innovation और technology के जरिए काम कर रहे हैं, तो कई युवा ऐसे भी हैं जो समाज को जागरूक करने के mission में भी लगे हुए हैं। 1965 के युद्ध के समय, हमारे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया था। बाद में अटल जी ने इसमें जय विज्ञान भी जोड़ दिया था। कुछ वर्ष पहले, देश के वैज्ञानिकों से बात करते हुए मैंने जय अनुसंधान की बात की थी। ‘मन की बात’ में आज बात एक ऐसे व्यक्ति की, एक ऐसी संस्था की, जो, जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान, इन चारों का ही प्रतिबिंब है।
11:34 AM, 28-May-2023
हम सबने एक कहावत कई बार सुनी होगी, बार-बार सुनी होगी – बिन पानी सब सून। बिना पानी जीवन पर संकट तो रहता ही है, व्यक्ति और देश का विकास भी ठप्प पड़ जाता है। भविष्य की इसी चुनौती को देखते हुए आज देश के हर जिले में 75 अमृत सरोवरों का निर्माण किया जा रहा है। पीएम मोदी ने जल संरक्षण से जुड़े स्टार्टअप्स की भी बात की। जल संरक्षण से जुड़े कई स्टार्टअप जैसे FluxGen, LivNsensel और कुंभी कागज का जिक्र किया।
11:32 AM, 28-May-2023
बीते वर्षों में भी हमने भारत में नए-नए तरह के museum और memorial बनते देखे हैं। स्वाधीनता संग्राम में आदिवासी भाई-बहनों के योगदान को समर्पित 10 नए museum बनाए जा रहे हैं।
10:59 AM, 28-May-2023
Mann Ki Baat: एक भारत, श्रेष्ठ भारत पर सरकार का फोकस, पीएम मोदी ने सावरकर को किया याद
‘युवा संगम से एक सूत्र में बंध रहा देश’
पीएम ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान कहा कि ‘बीते दिनों हमने मन की बात में काशी तमिल संगमम की बात की। सौराष्ट्र तमिल संगमम की बात की। कुछ समय पहले ही वाराणसी में काशी तेलुगू संगमम भी हुआ। अब इन्हीं की तर्ज पर ‘युवा संगम’ का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न राज्यों के युवाओं को अलग-अलग राज्यों के दौरे पर भेजा जा रहा है। पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के एक युवा ग्यामर न्योकुम और बिहार की एक युवा छात्रा विशाखा सिंह से बात की। दोनों युवा सरकार के ‘युवा संगम’ कार्यक्रम के तहत अलग-अलग राज्यों के दौरे पर गए थे। पीएम मोदी ने दोनों के अनुभव जाने और दोनों को अपने अनुभव सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए भी कहा। युवा संगम के पहले चरण में 1200 युवाओं को देश के 22 राज्यों के दौरे पर भेजा जाएगा। पीएम ने कहा कि जो भी युवा इसका हिस्सा हैं, वह सुनहरी यादों के साथ वापस लौटे हैं जो हमेशा उनके दिलों में रहेगी।