Sharat Saxena:’हम सिर्फ हीरो के लिए इंट्रोडक्शन सीन करते थे’, शरत ने बताई इंडस्ट्री छोड़ने के पीछे की वजह – Sharat Saxena Reveals The Reason Behind Leaving The Industry Says He Cursed Himself To Get Beaten Up By Heroes
शरत सक्सेना
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
दिग्गज अभिनेता शरत सक्सेना कई हिट फिल्मों में अपनी अदाकारी का दम दिखा चुके हैं। अपने दमदार अभिनय से वह दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। अब वह चर्चा में आ गए हैं। इंडस्ट्री में कुछ लोग अपने नाम नहीं बल्कि अपने काम को लेकर जाने जाते हैं। उन्हीं में एक नाम शरद सक्सेना का भी आता है। शरत ने अपने अभिनय से लाखों दिलों पर राज किया है। अब हाल ही में, अभिनेता ने इंडस्ट्री छोड़ने के पीछे की वजह का खुलासा कर सभी को हैरान कर दिया है।
इंडस्ट्री छोड़ने की वजह का किया खुलासा
शरत ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि इंडस्ट्री में उन्हें वो इज्जत नहीं दी जाती थी, जिसके वह हकदार थे। इंडस्ट्री में उन्हें सिर्फ फाइट सीन करने को मिलते थे, क्योंकि उनके लुक्स हीरो से नहीं मिलते थे। शरत ने कहा, हमें सिर्फ फाइट सीन करने को मिलते थे। हमें अपनी शक्ल पसंद नहीं थी जब तैयार होते थे तो कहते थे कि अभी जा रहे हैं आप पिटने। हम सिर्फ हीरोज के लिए इंट्रोडक्शन सीन करते थे कि हीरो साहब आएंगे और हमारी पिटाई करेंगे और अपने आप को हीरो डिक्लेयर करते आगे बढ़ेंगे।’
विलेन के किरदार पर बोले शरत
शरत ने आगे कहा, ‘इंडस्ट्री के शुरुआत से लेकर आखिर तक यही हमारा काम था और हमने यह काम लगभग 25-30 सालों तक किया, लेकिन जब मैं इन कामों से थक गया तो मैंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया। शरत ने बताया कि वह एक जैसा काम करके थक गए थे और अच्छा काम करना चाहते थे। अच्छी बात यह रही कि किस्मत ने उनका साथ नहीं छोड़ा और बॉलीवुड से ब्रेक लेते ही उन्हें साउथ में काम मिलना शुरू हो गया।’
आउटसाइडर जैसा हुआ व्यवहार
पिछले दिनों शरत सक्सेना ने खुद को फिल्म इंडस्ट्री के सितारों से अलग करते हुए कहा कि हम फिल्म उद्योग के एक अलग हिस्से में हैं। यह फिल्म इंडस्ट्री का ऐसा भाग है, जिसके बारे में दुनिया जानती नहीं है। हम लोग सिर्फ फिल्मों की शूटिंग के दौरान मिलते हैं और जैसे ही शूटिंग खत्म होती है तो हम चले जाते हैं। हमारा रिश्ता बस इतना ही है।